पलामू:जिले के पांकी थाना क्षेत्र के रतनपुर में जंगली हाथियों ने एक महिला को पटक-पटक कर मार डाला. घटना बुधवार देर रात की है. घटना की पुष्टि करते हुए पांकी थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है. वे खुद घटनास्थल का जायजा लेने के लिए निकले हैं.
पलामू के पांकी में हाथियों का आतंक, पहले तोड़ा घर, फिर ले ली महिला की जान
पलामू जिले में पिछले एक हफ्ते से हाथियों का आतंक जारी है. हाथियों ने पांकी में बुधवार को एक महिला को कुचल कर मार डाला. हाथियों के आतंक से इलाके के लोग दहशत में हैं.
जानकारी के अनुसार रतनपुर में रात 12 बजे के बाद 6 के करीब हाथियों ने बासुदेव मोची नामक व्यक्ति के घर पर हमला किया. इस हमले में हाथियों ने घर में तोड़फोड़ की. इस दौरान पूरा परिवार हाथियों की जद में आ गया.
इसे भी पढ़ें-आदिवासी बच्चों में शिक्षा की अलख जगा रहा है एकलव्य आवासीय विद्यालय, द्रोणाचार्य की भूमिका में केंद्र सरकार
एक सप्ताह से हाथियों का आतंक
इसी हमले में वासुदेव मोदी की पत्नी की मौत हो गई. जबकि वासुदेव मोची और उसका बेटा जख्मी है. पांकी के इलाके में पिछले एक सप्ताह से हाथियों का आतंक है. हाथियों ने अब तक एक दर्जन से अधिक घरों को तोड़ दिया है, जबकि कई मवेशियों को भी मार डाला है. वन विभाग को सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. ग्रामीण अपने स्तर से हाथियों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं.