झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डीडीयू मंडल के जपला स्टेशन पर लगा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम, तीसरी लाइन पर ट्रेनों के परिचालन में होगी सुविधा - रेल परिचालन स्पीड की क्षमता में वृद्धि

डीडीयू मंडल के जपला रेलवे स्टेशन पर नए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. वहीं नए इंटरलॉकिंग सिस्टम से तीसरी लाइन पर भी रेल परिचालन में सुविधा होगी. ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई जाएगी. Electronic interlocking system installed at Japla.

http://10.10.50.75//jharkhand/11-November-2023/jh-pal-03-japla-railway-station-par-adhunik-machin-img-jhc10041_11112023180836_1111f_1699706316_261.jpg
Electronic Interlocking System Installed At Japla

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 12, 2023, 1:30 PM IST

पलामू:पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) में मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता के दिशा निर्देश पर रेल अवसंरचना विकास और उन्नयन का कार्य जारी है. इसके तहत रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं. इसी क्रम में सुचारू रेल परिचालन के साथ रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि के लिए डीडीयू मंडल के अंतर्गत सोननगर-गढ़वा रोड रेलखंड स्थित जपला स्टेशन पर शनिवार को नया आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम की स्थापना सफलतापूर्वक संपन्न करने के उपरांत शुक्रवार रात नए सिस्टम के साथ ट्रेनों के परिचालन कार्य की शुरुआत की गई.

ये भी पढ़ें-रेलवे स्टेशनों पर बिक रहे हैं मिट्टी के बर्तन, आजादी के अमृत महोत्सव पर शुरू हुई पहल

नया इंटरलॉकिंग सिस्टम अत्याधुनिक सिग्नल उपकरणों से लैसः ट्रैक मोडिफिकेशन, नए प्वाइंट आदि लगाने के साथ यार्ड रीमॉडलिंग करते हुए जपला स्टेशन पर 103 रुट की क्षमता वाले नए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम की स्थापना की गई है. नया इंटरलॉकिंग सिस्टम अत्याधुनिक सिग्नलिंग उपकरणों और सुविधाओं से युक्त है.

सोननगर-पतरातू तीसरी लाइन परियोजना अति महत्वपूर्ण:विदित हो कि रेल परिचालन स्पीड की क्षमता में वृद्धि के लिए सोननगर-पतरातू तीसरी लाइन परियोजना अति महत्वपूर्ण है. इस परियोजना के अंतर्गत जपला स्टेशन पर तीसरी लाइन से भी रेल परिचालन के लिए नवस्थापित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम में व्यवस्था हो गई है.

कोयला लदी मालगाड़ियों के तेज परिचालन में होगी सुविधाः इस स्टेशन पर नवस्थापित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम समग्र रूप में डीडीयू मंडल में रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि में सहायक होगा. विशेषकर इस क्षेत्र में कोयला लदी मालगाड़ियों के त्वरित आवागमन में सुविधा होने के साथ बीडी सेक्शन में रेल परिचालन तेज और सुगम होगा. वहीं नए इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ ट्रेनों के परिचालन से रेल कर्मियों में काफी खुशी देखी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details