झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आठ वर्षीय मासूम का शव कुएं से हुआ बरामद, हत्या के आरोप में ग्रामीणों ने की युवक की बेरहमी से पिटाई, जांच में जुटी पुलिस

पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में एक आठ साल के मासूम का शव कुएं से बरामद किया गया है. ग्रामीणों ने गांव के ही एक युवक पर बच्चे की हत्या का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. Child body recovered from well in Hariharganj

Child body recovered from well in Hariharganj
मासूम का शव कुएं से हुआ बरामद

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 12, 2023, 5:13 PM IST

पलामू: जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में एक कुएं से आठ वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया गया है. इससे नाराज ग्रामीणों ने हत्या के आरोप में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की जान बचाई. पिटाई के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह भी पढ़ें:खत्म हो गई भाई-बहन की जिंदगी, तालाब में डूबने से हुई दो मासूम की मौत

दरअसल, पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के पिपरा घाघरा गांव में गुरुवार को एक कुएं से 8 वर्षीय संदीप कुमार का शव बरामद किया गया. शव बरामद होने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने गांव के ही 22 वर्षीय संदीप नाम के युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास के नेतृत्व में पुलिस बल और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर संदीप को बचाया. बाद में पुलिस ने संदीप को इलाज के लिए हरिहरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया.

युवक के साथ देखा गया था मासूम:पुलिस ने नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि नाबालिग का शव बरामद कर लिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को बताया है कि नाबालिग को गांव के ही आरोपी युवक के साथ देखा गया था. युवक नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गया और उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया है. ग्रामीणों ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की है. घटना के बाद इलाके के ग्रामीण गुस्से में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details