पलामू: जिले के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल और छत्तरपुर के सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन का आयोजन किया गया. ड्राई रन में 50 फ्रंट लाइन वर्करों के साथ वैक्सीन का मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी, आरसीएचओ डॉ अनिल कुमार यादव, डीपीएम दीपक कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
पलामू में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, 50 फ्रंट लाइन वर्करों के साथ किया गया मॉक ड्रिल
पलामू के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन चला. इस दौरान 50 फ्रंट लाइन वर्करों के साथ वैक्सीन का मॉक ड्रिल किया गया.
कोरोना-19 वैक्सीन का ड्राई रन
ये भी पढ़े-गुमला: सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत
सिविल सर्जन ने बताया कि सेंटर पर तीन स्तर पर यह व्यवस्था की गई है. पहले स्तर पर कागजातों की जांच की जाएगी. दूसरे स्तर पर वैक्सीन दिया जाएगा. जिसके बाद तीसरे स्तर पर आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा. पहले चरण में 7,500 लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी है. जिसमे से 3,400 के करीब स्वास्थ्य कर्मी है.
Last Updated : Jan 2, 2021, 12:39 PM IST