झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बूथ पर नियुक्त होंगे स्थानीय महिला, की जाएगी बुर्के में छुपे चेहरे की पहचान - पलामू न्यूज

पलामू लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए अनवरत जारी ट्रेनिंग का दौर सोमवार को सम्पन्न हो गया. साथ ही बूथ पर बुर्के पहन कर आने वाली चेहरे की पहचान के लिए स्थानीय महिला को नियुक्त किया जाएगा.

ट्रैनिंग में भाग लेते मतदान कर्मी

By

Published : Apr 22, 2019, 9:47 PM IST

गढ़वा: लोकसभा चुनाव को निर्विवाद रूप से सम्पन्न कराने के लिए अनवरत जारी ट्रेनिंग का दौर सोमवार को डाउट क्लीयरेंस और ईवीएम हैंड साउंड ट्रेनिंग के साथ सम्पन्न हो गया. साथ ही बूथ पर बुर्के के अंदर के चेहरे की पहचान के लिए किसी स्थानीय महिला को नियुक्त करने का निर्देश दिया गया.

एसडीओ प्रदीप कुमार का बयान

बता दें कि जिले भर के मतदान कर्मियों को अंतिम ट्रैनिंग के लिए जिला मुख्यालय के गोविन्द हाई स्कूल में बुलाया गया था, जिसमें एसडीओ प्रदीप कुमार ने डाउट क्लीयरिंग और ईवीएम हैंड साउंड की ट्रेनिंग दी.

उन्होंने वीवीपैट मशीन को धूप अथवा प्रकाश में नहीं रखने की जानकारी दी. लूज कनेक्शन होने पर मशीन को ऑफ कर फिर से कनेक्ट करने की भी जानकारी दी. साथ ही यह भी कहा कि उनके पास 30 प्रतिशत मशीन रिजर्व है. कोई भी गड़बड़ी होने पर बीडीओ और मास्टर ट्रेनर को अविलंब सूचना करें.

एक मतदानकर्मी के सवाल का जवाब देते हुए एसडीओ ने कहा कि बुर्का पहनकर वोट देने वाली महिलाओं की पहचान करने के लिए बूथ पर स्थानीय महिला की नियुक्ति की जा सकती है. यह अधिकार पीठासीन पदाधिकारी को है.

उन्होंने यह भी बताया कि आज सारे ट्रेनिंग समाप्त हो गए. अब मतदान कर्मी सीधे क्लस्टर और वहां से अपने-अपने बूथ पर जाएंगे. उन्होंने मतदान कर्मियों को किसी दल के नेता अथवा अपने रिश्तेदार के घर में किसी भी परिस्थिति में नहीं ठहरने का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details