झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में शादी में डॉक्टरों की हुई तैनाती, पीएम मोदी और सीएम हेमंत को किया गया ट्वीट

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग मानव संसाधन को लेकर जूझ रहा है. इन सब के बीच पलामू से एक बडी खबर सामने आई है. पलामू में शादी के दौरान डॉक्टर की तैनाती की गई है. डॉक्टरों की तैनाती के आदेश की कॉपी मीडिया में आने के बाद मामले का खुलासा हुआ है. मामले में अब लोगों ने सीएम हेमंत सोरेन और पीएम को भी ट्वीट कर दिया है.

Doctor posted in marriage in palamu
पलामू में शादी में डॉक्टरों की हुई तैनाती

By

Published : May 15, 2020, 11:13 PM IST

Updated : May 15, 2020, 11:36 PM IST

पलामू: जिले में पिछले 15 दिनों के अंदर दो शादियों में डॉक्टरों की तैनाती की गई है. 05 मई को पलामू के सदर थाना क्षेत्र के चियांकि भीमगाड़ा में प्रमोद कुमार राम की बेटी खुशबू कुमारी की शादी थी. इस शादी को प्रशासनिक स्वीकृति मिली थी. इस शादी को लेकर पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने डॉक्टर और दो पारा कर्मियों की तैनाती की थी.

इसी तरह मेदिनीनगर के हमीदगंज के इलाके में एक शादी हुई थी. उस शादी में भी डॉक्टर और पारा कर्मियों की तैनाती की गई थी. पलामू डाक्टरों की कमी से जूझ रहा है. हजारों प्रवासी मजदूर पलामू पंहुच रहे हैं. उनकी जांच के लिए डॉक्टर दिन रात सेवा कर रहे हैं. पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में प्रमंडल भर के मरीज पंहुचते हैं. कोरोना काल में डॉक्टरों की कमी है.

Last Updated : May 15, 2020, 11:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details