झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: घूस लेने के आरोप में जिला कोषागार का सहायक गिरफ्तार - Palamu News

एसीबी की टीम ने पलामू जिला कोषागार के सहायक को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अनिल कुमार तिवारी ने एसीबी को इस बाबत कुछ दिनों पहले शिकायत की थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.

घूस लेने के आरोप में जिला कोषागार का सहायक गिरफ्तार

By

Published : Jun 27, 2019, 4:20 PM IST

पलामू: प्रमंडलीय एसीबी की टीम ने पलामू जिला कोषागार के सहायक मृत्युंजय कुमार सिंह को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सहायक पर सेवानिवृत्त उत्पाद विभाग के सिपाही अनिल कुमार तिवारी की पेंशन जारी करने के लिए घूस लेने का आरोप है.

एसीबी ने सहायक को गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा है. अनिल कुमार तिवारी 2018 में उत्पाद सेवा से रिटायर हुए हैं. वो अपनी पेंशन जारी करने के लिए लगातार जिला कोषागार का चक्कर लगा रहे थे.

अनिल कुमार तिवारी ने कुछ दिनों पहले एसीबी में शिकायत की थी कि पेंशन जारी करने के लिए उनसे सुविधा शुल्क मांगा जा रहा है. इसके बाद एसीबी ने मामले की जांच के बाद गुरुवार को जिला कोषागार में ट्रैप लगाया. जिसमें सहायक को 5 हजार रुपये घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details