पलामूः चतरा के लावालौंग के इलाके में नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ का डीजीपी अजय कुमार सिंह जायजा लेंगे. डीजीपी अजय कुमार सिंह आज चतरा के लावालौंग पंहुचेंगे और अभियान में शामिल अधिकारी और जवानों से बातचीत भी करेंगे. डीजीपी बनने के बाद अजय कुमार सिंह का यह पहला चतरा के इलाके का दौरा होगा. इस दौरान झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के कई टॉप अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः Chatra Naxalite Encounter: सुरक्षबलों ने मारे गए नक्सलियों का उठाया शव, मेडिकल बोर्ड की टीम करेगी पोस्टमार्टम
डीजीपी नक्सल विरोधी अभियान में शामिल जवानों का हौसला बढ़ाएंगे और उन्हें पुरस्कृत भी करेंगे. डीजीपी को हेलीकॉप्टर से सीधे लावालौंग पंहुचना है. इस दौरान हजारीबाग रेंज के आईजी, डीआईजी और चतरा एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. सोमवार को पलामू-चतरा सीमा पर लावालौंग थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में नक्सलियों के टॉप पांच कमांडर मारे गए थे. मारे गए नक्सलियों पर पर 65 लाख रुपये का इनाम था, डीजीपी दौरे के दौरान इनाम की राशि जवानों के बीच वितरण कर सकते हैं.
आज मारे गए सभी नक्सलियों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. लावालौंग मुठभेड़ में कोबरा 203, सीआरपीएफ की 134 बटालियन, जगुआर, आईबारबी, जैप और पलामू, गढ़वा के जिला बल शामिल थे. नक्सलियों के खिलाफ पिछले कुछ दिनों में सुरक्षाबलों की यह सबसे बड़ी सफलता है. मुठभेड़ में नक्सलियों के टॉप पांच कमांडर मारे गए हैं. गौतम और अजीत के मारे जाने से माओवादियों के मध्यजोन में कोई भी टॉप कमांडर नहीं बचा है. दोनों के मारे जाने से पलामू, लातेहार, चतरा और बिहार के गया, औरंगाबाद के इलाके में नक्सल गतिविधि पर अंकुश लगेगी. डीजीपी करीब दो घंटे तक लावालौंग में रुकेंगे और नक्सल अभियान की समीक्षा भी करेंगे.