झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में मतदानकर्मी की मौत पर किसी ने नहीं ली सुध, वित्त रहित शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने की मुआवजे की मांग - Jharkhand news

पलामू में पंचायत चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग कराकर लौट रहे मतदानकर्मी की मौत हो गयी. लेकिन आदेशपाल नंद लाल राम की मौत पर अब तक किसी ने सुध नहीं ली है. इसको लेकर वित्त रहित शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने शासन-प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

demand-for-compensation-on-death-of-polling-worker-in-palamu
पलामू

By

Published : May 26, 2022, 1:48 PM IST

पलामू: बालिका उच्च विद्यालय हैदरनगर के आदेशपाल नंद लाल राम की मौत दूसरे चरण का पंचायत चुनाव कराकर घर लौटने के क्रम में हो गयी थी. लेकिन अब तक चुनाव आयोग, सरकार या जिला प्रशासन की ओर से कोई भी सुध नहीं लिए जाने से झारखंड वित्त रहित शिक्षक संघर्ष मोर्चा में रोष व्याप्त है. वित्त रहित शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने मृतक के परिजनों के लिए मुआवजा और नौकरी की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- Road Accident in Ranchi: रांची में सड़क हादसे में 3 की मौत, इलेक्शन ड्यूटी से लौटने के दौरान हुई दुर्घटना

पंचायत चुनाव कराकर घर लौट रहे आदेश पाल की मौत पर अब तक किसी ने सुध नहीं ली. इसको लेकर झारखंड वित्त रहित शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश महासचिव प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह ने गुरुवार को विद्यालय प्रागंण में बैठक की. इस दौरान उन्होंने रोष जताते हुए कहा कि किसी भी चुनाव डयूटी के दौरान कर्मियों की मौत पर सरकार की ओर से मुआवजा व नौकरी देने का प्रावधान है. लेकिन वित्त रहित विद्यालय के आदेशपाल की मौत के छह दिनों बाद भी किसी ने उसके परिजनों की सुध नहीं ली और ना उनसे कोई सरकारी नुमाइंदा मिलने आया, यह चिंता का विषय है.

उन्होंने इस संबध में पलामू के उपायुक्त से आश्रित परिवार के एक सदस्य को नौकरी व निर्धारित मुआवजा का भुगतान कराने की मांग की है. मोर्चा के प्रदेश महासचिव ने इस संबध में राज्य चुनाव आयोग व राज्य सरकार को अवगत कराते हुए इस मामले में अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मृतक के आश्रित को न्याय नहीं मिला तो बाध्य होकर शिक्षक संघर्ष मोर्चा आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details