पलामूः डाल्टनगंज पांकी रोड पर सोमवार की देर शाम दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि तीन गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. सभी जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन कर रही है.
दरअसल पलामू के पाकी थाना क्षेत्र के बूढ़ाबार के रहने वाले अरुण सोनी लेस्लीगंज के कुंदरी में बर्तन दुकान का संचालन करते थे. पहली जनवरी को वो अपने दुकान को खुला रखा था, सोमवार की देर शाम वह अपने दुकान को बंद कर वापस घर लौट रहे थे. इसी क्रम में सामने से आ रही एक बाइक से उनके बाइक की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में घायल अरुण सोनी एवं अन्य बाइक सवार लोगों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पांकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने अरुण सोनी को अमृत घोषित किया है। जबकि दुर्घटना में जख्मी नवल किशोर शर्मा, बबलू कुमार रवि और विवेक कुमार को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया है.
पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भेज दिया है. मंगलवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पांकी के थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है. इधर पलामू के विभिन्न इलाके से भी नए वर्ष के पहले दिन छोटे-मोटे सड़क हादसे की खबर निकलकर सामने आई है. इन हादसों में कई लोग जख्मी हुए हैं. सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े को कम करने के लिए पलामू के विभिन्न इलाकों में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई थी. 2023 में पहली जनवरी को विभिन्न सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई थी, जबकि नए वर्ष में एक सप्ताह के अंदर 20 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े को देखते हुए पुलिस ने इस बार कई कदम उठाए हैं.