पलामू: सोन नगर-गढ़वा रोड रेल खंड के कोसिआरा-मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन के बीच काशीसोत नदी पुल के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव मिला. युवक हैदर नगर थाना अंतर्गत बभंडी गांव निवासी दिनेश उर्फ बबलू रजवार बताया जा रहा है. राहगीरों की सूचना पर सोमवार की सुबह मोहम्मदगंज थाना प्रभारी अमरदीप, प्रशिक्षु पुलिस पदाधिकारी अजय केरकेट्टा ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया.
उन्होंने इस संबंध में जीआरपी को सूचना दे दी है. मृतक के परिजन इसे हत्या का मामला बता रहे हैं. परिजनों का कहना है कि दिनेश पांडु में मजदूरी करता था. घटनास्थल के पास मृतक का बैग और एक हथौड़ा पड़ा हुआ मिला है. जबकि मृतक का कपड़ा मोहम्मदगंज से काशीसोत नदी जाने के रास्ते मे पड़ा हुआ मिला है.