पलामूः जिला के हैदरनगर थाना क्षेत्र के जिन ताड-कोसियारा सड़क के बगल में एक शख्स का शव मिला. शख्स का नाम अरुण कुमार गुप्ता है और वह लातेहार के आदर्श नगर का रहने वाला था. शव की शिनाख्त उसके पास मिले कागजात के आधार पर पुलिस ने नाम पता और मोबाइल नंबर से मृतक के परिजनों से बात करके की. अरुण कुमार गुप्ता पेशे से जमीन कारोबारी था.
ये भी पढ़ेंःछह घंटे के मासूम बच्ची को पिता ने लगाया इंजेक्शन, मौत के बाद पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
घटना स्थल पर पहुचे एसआई नितिन पोद्दार ने बताया कि मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है. उन्होंने बताया कि अरुण लातेहार के बरवाडीह का निवासी था. अरुण कुमार गुप्ता जमीन से संबंधित कारोबार के अलावा प्रखंड और अंचल कार्यालय में लोगों के काम भी निजी तौर पर करता था. वो घर से सोमवार को निकला उसके बाद क्या हुआ किसी को जानकारी नहीं है. आशंका जताई जा रही है कि अरुण की हत्या कर उसे किसी वाहन से लाकर हैदरनगर थाना क्षेत्र में फेका गया है.
मुंह में उसी का गमछा बंधा होने की वजह कुछ और कहानी भी बयां होती है. आशंका जताई जा रही है कि उसे शोर मचाने से रोकने के लिए उसके मुंह में गमछा बंधा गया होगा. यह भी हो सकता है कि उसे विश्वाश में लेकर उसे गाड़ी में बैठकर यहां लाया गया हो. सुनसान जगह देख उसकी हत्या गाला दबा कर कर दी गई हो. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया है. एसआई नितिन पोद्दार ने बताया कि उन्होंने परिजनों से संपर्क किया है. उनके आने के बाद मामले की गहन जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है.