पलामू: जिले के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के लुम्बा सतबहिनी से लापता आठ वर्षीय मासूम का कुआं से शव बरामद हुआ है. शव क्षत-विक्षत हो गया है. लुम्बा सतबहिनी के हदीश अंसारी का बेटा महताब अंसारी 24 अप्रैल से लापता था. उसके बारे में कोई जानकारी परिजनों को और पुलिस को नहीं मिल पाई थी.
ये भी पढ़ें- दुमका के BSF जवान मंजीत की उरी में मौत, परिवार में मातम
ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका
जानकारी के अनुसार गांव के चरवाहे कुएं में ये देखने के लिए झांक रहे थे कि पानी है या नहीं. तो उसी वक्त देखा कि कुएं में शव है. बाद में शव की पहचान हुई. ग्रामीणों के अनुसार महताब की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया है. शव का सिर नहीं है, कपड़े से शव की पहचान हुई है.
ट्रेन से कट कर युवती की मौत
रेहला थाना क्षेत्र के सिगसिगी में ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई. अब तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया है.