झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Violence in Palamu: उपद्रव के बाद पलामू में इंटरनेट सेवा बंद करने का प्रस्ताव, कई हिरासत में, डीसी-एसपी ने लोगों से की शांति की अपील

पलामू के पांकी में हुई दो गुटों के झड़प के बाद माहौल गरमाया हुआ है. पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है. लोगों से अपील की गई है कि वो शांति बनाए रखें.

design image
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 15, 2023, 3:28 PM IST

Updated : Feb 15, 2023, 3:46 PM IST

लोगों से शांति की अपील करते डीसी

पलामूः पांकी में दो पक्षों में आपसी विवाद के बाद इंटरनेट सेवा बंद करने का प्रस्ताव दिया गया है. जिला प्रशासन ने इस संबंध में गृह विभाग को प्रस्ताव सौंपा है. पलामू प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनगर से करीब 45 किलोमीटर दूर पांकी में बुधवार को महाशिवरात्रि के तोरण द्वार लगाने के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे. इस घटना में आधा दर्जन के करीब दुकानों को नुकसान पहुंचा है. जबकि दो घर जल गए हैं. इस घटना में लेस्लीगंज एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से भी अधिक उपद्रवियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. पलामू जोन के आईजी राजकुमार लाकड़ा, पलामू डीसी ए दोड्डे, एसपी चंदन कुमार सिन्हा समेत कई टॉप पुलिस अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Tension in Palamu: धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवा होगी बंद, छावनी में तब्दील पांकी, डीसी-एसपी कर रहे कैंप

सोशल मीडिया पर बढ़ाई गई निगरानी, डीसी-एसपी ने की शांति बरतने की अपीलःपलामू के पांकी की घटना के बाद सोशल मीडिया पर पलामू जिला प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है. डीसी ए दोड्डे ने ईटीवी भारत को बताया कि इलाके में प्रशासन की कड़ी नजर है और उपद्रव फैलाने वाले खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही. डीसी ने कहा कि सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाई गई है और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने आम लोगों से शांति बरतने की अपील की है. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने ईटीवी भारत को बताया कि हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है और पुलिस हर स्थिति पर नजर बनाए हुए.

जानकारी देते संवाददाता नीरज

500 से अधिक पुलिस जवान किए गए तैनात, छावनी में तब्दील हुआ इलाकाःघटना के बाद पांकी के इलाके में 500 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है. इलाके में जैप, आईआरबी समेत कई बलों की तैनाती की गई है. घटना में जख्मी पुलिस जवानों को इलाज के लिए पांकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है. पांकी के इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.

कैसे बढ़ा तनाव, इलाके में जारी है सर्च अभियानःदरसल पांकी मस्जिद चौक के पास महाशिवरात्रि को लेकर तोरण द्वार बनाया जा रहा था. इसी क्रम में एक पक्ष ने हस्तक्षेप किया था. बाद में दोनों पक्षो को थाना बुलाया गया था. बुधवार की सुबह एक पक्ष तोरण द्वार लगाने गया था, इसी क्रम में दोनों पक्ष में विवाद हो गया और जमकर हिंसा हुई.

Last Updated : Feb 15, 2023, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details