पलामू:कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के बीच पलामू जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बच्चों के लिए स्पेशल आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जा रहा है. MMCH में बच्चों के लिए 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड, लिफ्ट आदि तैयार की व्यवस्था की जा रही है. पलामू डीसी शशि रंजन ने मंगलवार को MMCH में तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान डीसी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इसी क्रम में डीसी ने MMCH के कोविड 19 वार्ड का जायजा लिया.
MMCH में तैयार हो रहा बच्चों के लिए आइसोलेशन वार्ड, डीसी ने MMCH का लिया जायजा
कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के बीच डीसी ने MMCH में बच्चों के लिए तैयार हो रहे स्पेशल आइसोलेशन वार्ड और अन्य तैयारियों का जायजा लिया.
डीसी शशि रंजन ने ईटीवी भारत को बताया कि ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कोविड-19 की तीसरी लहर भी आएगी. इसी संबंध में तैयारियां चल रहीं हैं. MMCH में बच्चों के लिए स्पेशल आइसोलेशन तैयार हो रहा है. डीसी ने बताया कि कोविड 19 टेस्ट को लेकर कुछ समस्याएं थीं, जिन्हें दूर किया गया है. अधिकारियों को स्पेशल टास्क पर लगाया गया है. इससे पहले डीसी ने अफसरों की बैठक भी ली, जिसमें उन्होंने अफसरों को जरूरी निर्देश दिए.
ऑक्सीजन का लिया जायजा
डीसी शशि रंजन ने कोविड 19 वार्ड में करीब एक घंटा बिताया. इस दौरान डीसी ने वार्ड के हालात और ऑक्सीजन की उपलब्धता की जानकारी ली. डीसी ने इस दौरान अधिकारियों को कई निर्दश दिए. इस दौरान डीडीसी शेखर जमुआर, एसडीएम राजेश कुमार शाह, एनडीसी शैलेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ. अनिल श्रीवास्तव, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और सुपरिटेंडेंट , डीपीएम दीपक कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे.