झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: साइबर अपराधियों की करतूत, बैंक अधिकारी बनकर खाते से उड़ा लिए 1 लाख 86 हजार - पलामू में साइबर अपराध का मामला

पलामू में साइबर अपराध का मामला सामने आया है. साइबर अपराधियों ने बैंक अधिकारी बनकर एक व्यक्ति के खाते से 1 लाख 86 हजार रुपये निकाल लिये. इसे लेकर एसडीपीओ ने लोगों से अपने खाते संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं करने की अपील की है.

cyber frauds withdrawn money from bank account in palamu
साइबर अपराध

By

Published : Jun 5, 2020, 10:02 AM IST

पलामू: आए दिन साबइर ठगी से कई लोग शिकार हो रहे हैं. जहां एक तरफ बैंक अधिकारी सकते में हैं, तो वहीं प्रशासन बेबस है. साइबर ठगी होने को लेकर प्रशासन ने लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया है. इसके बावजूद लोग ठगी के शिकार हो जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के टोंगरा गांव में देखने को मिला.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार टोंगरा गांव के रहने वाला आनंद कुमार वैद्य को उनके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया कि मैं पीएनबी हुसैनाबाद से ब्रांच मैनेजर बोल रहा हूं. आपका खाता बंद होने वाला है. आप अपना आधार कार्ड और बैंक का खाता, एटीएम नंबर बताएं और आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा. उसका नंबर तत्काल बताएं. ओटीपी आने पर उसने फोन लगाकर ओटीपी नंबर मांगा. ओटीपी नंबर बताने के तुरंत बाद ही मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके खाते से 1 लाख 86 हजार की निकासी कर ली गई है. 31 मई को बैंक जाकर जब अपना स्टेटमेंट निकाला तो तीन किस्तों में पैसे की निकासी की गई थी. इस संबंध में आनंद कुमार वैद्य ने मेदिनीनगर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

इस संबंध में हुसैनाबाद एसडीपीओ विजय कुमार ने कहा कि लोगों की जागरूकता से ही साइबर अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है. उन्होंने लोगों से अपने खाते संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं करने की अपील की है.

ये भी देखें-देवघर में दिख रहीं विलुप्त हो चुकी पक्षियों की प्रजातियां, संरक्षण की मांग

इस घटना को लेकर हुसैनाबाद थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद ने आम लोगों से अपील की है कि साइबर अपराधियों के झांसे में आकर अपने बैंक खाते, आधार कार्ड, एटीएम, पैन कार्ड और अन्य किसी तरह की जानकारी किसी व्यक्ति को न दें. उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि वो खाता, आधार, पैन कार्ड के अलावा व्हाट्सएप्प या अन्य सोशल मीडिया पर आने वाले लिंक पर क्लिक नहीं करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details