पलामू: आए दिन साबइर ठगी से कई लोग शिकार हो रहे हैं. जहां एक तरफ बैंक अधिकारी सकते में हैं, तो वहीं प्रशासन बेबस है. साइबर ठगी होने को लेकर प्रशासन ने लगातार जागरूकता अभियान भी चलाया है. इसके बावजूद लोग ठगी के शिकार हो जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के टोंगरा गांव में देखने को मिला.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार टोंगरा गांव के रहने वाला आनंद कुमार वैद्य को उनके मोबाइल नंबर पर एक कॉल आया कि मैं पीएनबी हुसैनाबाद से ब्रांच मैनेजर बोल रहा हूं. आपका खाता बंद होने वाला है. आप अपना आधार कार्ड और बैंक का खाता, एटीएम नंबर बताएं और आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा. उसका नंबर तत्काल बताएं. ओटीपी आने पर उसने फोन लगाकर ओटीपी नंबर मांगा. ओटीपी नंबर बताने के तुरंत बाद ही मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके खाते से 1 लाख 86 हजार की निकासी कर ली गई है. 31 मई को बैंक जाकर जब अपना स्टेटमेंट निकाला तो तीन किस्तों में पैसे की निकासी की गई थी. इस संबंध में आनंद कुमार वैद्य ने मेदिनीनगर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.