पलामू: पलामू और लातेहार में नक्सल विरोधी अभियान में तैनात जवान शांति व्यवस्था कायम करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसके साथ वे आम लोगों के जीवन की रक्षा के लिए भी पहल कर रहे हैं. पलामू और लातेहार में नक्सल विरोधी अभियान में तैनात सीआरपीएफ 134 और 112 बटालियन के जवानों ने शुक्रवार को रक्तदान किया.
19 मार्च को सीआरपीएफ अपना 81वां स्थापना दिवस मना रहा है. स्थापना दिवस से पहले सीआरपीएफ की टीम आम लोगों के मदद के लिए कई तरह के कदम उठा रही है. इसी कड़ी में सीआरपीएफ 134 बटालियन मुख्यालय में 50 जवानों ने रक्त दान किया.