पलामू:स्वतंत्रता दिवस को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. इसके जरिए लोगों को वीर सपूतों के बारे में जानकारी भी दी जा रही है. नक्सल विरोधी अभियान में तैनात केंद्रीय रिजर्व बल सीआरपीएफ के जवानों ने भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा निकाली है.
यह भी पढ़ें:रांची में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, राष्ट्रीय युवा शक्ति की पहल
हर घर तिरंगा अभियान के तहत पलामू में तैनात सीआरपीएफ 134 बटालियन के जवानों द्वारा रविवार की शाम को तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस तिरंगा यात्रा को पलामू के विभिन्न इलाकों में भ्रमण कराया गया. सीआरपीएफ जवान अपनी हाथों में तिरंगा लिए हुए थे और लोगों की देश भक्ति के हौसलों को बढ़ा रहे थे.
पलामू के अलावा कई नक्सल इलाकों में भी रविवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान शामिल थे. सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों को वीर सपूतों और स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में जानकारी भी दे रहे थे. सीआरपीएफ 134 बटालियन के कमांडेंट सुदेश कुमार के निर्देश पर यह तिरंगा यात्रा निकाली गई. तिरंगा यात्रा का नेतृत्व डिप्टी कमांडेंट अंशु माली ने किया.
एक दशक से पलामू में तैनात है सीआरपीएफ 134 बटालियन: सीआरपीएफ 134 बटालियन पलामू में पिछले एक दशक से तैनात है और नक्सल विरोधी अभियान की कमान को संभाले हुए है. सीआरपीएफ की तैनाती की बदौलत ही पलामू के इलाके में नक्सल समस्या लगभग काबू में आया है. पिछले एक दशक में पलामू के कई ऐसे इलाके हैं, जहां सीआरपीएफ की बदौलत स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन पहली बार हुआ है. पलामू में सीआरपीएफ की कंपनी झारखंड बिहार सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात है, जहां नक्सल विरोधी अभियान चलाया जाता है.