झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में अपराधियों ने युवक को गोलियों से किया छलनी, छानबीन में जुटी पुलिस - झारखंड न्यूज

पलामू के पाटन में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक की गतिविधियां संदिग्ध थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. Criminals shot dead young man

Criminals shot dead young man
पलामू में अपराधियों ने युवक की हत्या की

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 23, 2023, 8:57 AM IST

Updated : Oct 23, 2023, 9:10 AM IST

पलामूः जिले के पाटन में अपराधियों ने युवक को गोलियों से छलनी कर दिया है. इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भेज दिया है. मृतक शिवनाथ उरांव उर्फ सुरेंद्र उरांव पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के जागोडीह का रहने वाला था.

ये भी पढ़ेंः जमीन विवाद में व्यक्ति की गोली मार कर हत्या, गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के घर में लगाई आग

मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात शिवनाथ दुकान से घर जा रहा था. इसी क्रम में अपराधियों ने उसे गोली मार दी. युवक शिवनाथ के शरीर में चार गोली लगी थी. इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पाटन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले में छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि युवक शिवनाथ उरांव की गतिविधियां संदिग्ध थी. कुछ महीने पहले पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के जागोडीह में एक लड़की को सिर मुड़वा कर पूरे गांव में घुमाया गया था. लड़की ने शादी से इनकार किया था, जिसके बाद उसका सिर मुड़वा कर गांव से बाहर जंगल में छोड़ दिया गया था. इस घटना से शिवनाथ उर्फ शिवलाल उरांव का नाम जुड़ा था.

वहीं मिली जानकारी के अनुसार रविवार को शिवनाथ उरांव का गांव के ही एक व्यक्ति के साथ जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. पाटन थाना प्रभारी गुलशन गौरव ने बताया कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. हत्याकांड पता नहीं चल पाया है. मृतक के परिजनों का फर्द बयान लिया गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Last Updated : Oct 23, 2023, 9:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details