पलामू:जिले के मनातू थाना क्षेत्र अंतर्गत गवरवाटांड़ में बीती रात अज्ञात हमलावरों ने झाड फूंक का कार्य करने वाले बुजुर्ग को गोली मार दी. घटना में गंभीर रूप से घायल कैलाश सिंह को इलाज के लिए मेदिनीनगर के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
झाड फूंक करने वाले एक बुजुर्ग को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के गवरवाटांड़ की है, जहां रविवार देर रात तरहसी थाना क्षेत्र के सिलदीलिया निवासी कैलाश सिंह को अज्ञात अपराधियों ने ताबड़तोड़ तीन गोली मार दी. गोली कैलाश के गर्दन पर लगी है, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद घायल कैलाश सिंह को इलाज के लिए पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती किया गया है. जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.