झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में पड़ोसी पर फायरिंग करने वाला गिरफ्तार, हुए कई बड़े खुलासे - Jharkhand Latest news in Hindi

पलामू जिला के सदर थाना क्षेत्र अतंर्गत चियांकि में जमीन विवाद में पड़ोसी पर फायरिंग करने वाले युवक को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से दो देसी कट्टा बरामद हुआ. वहीं, उससे पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हुए.

Palamu News
Palamu News

By

Published : Feb 19, 2022, 2:31 PM IST

पलामू:पलामू में जमीन विवाद में पड़ोसी पर फायरिंग करने वाले अपराधी को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा भी बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के दौरान पलामू पुलिस के सामने कई बड़े खुलासे हुए हैं. दरअसल, सदर थाना क्षेत्र के चियांकि में जमीन विवाद को लेकर गुरुवार को अजहर और शाहिद के नाम के युवक के बीच में झड़प हो गई. दोनों युवक पड़ोसी बताए जा रहे हैं. शाहिद ने इस जमीन विवाद में पड़ोसी पर फायरिंग कर दी थी.

इसे भी पढ़ें:Crime in Garhwa: पुत्र ने रिश्ते को किया कलंकित, जमीन विवाद में पिता की कर दी हत्या


पुलिस ने इस जमीन विवाद मामले में एफआईआर दर्ज किया था. फिर छापेमारी करते हुए मामले में अपराधी शाहिद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि शाहिद ने फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद देसी कट्टा को झाड़ियों में फेंक दिया था. शाहिद को गिरफ्तार कर पलामू पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दो देसी कट्टा बरामद किया. उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगा रही है कि शाहिद के पास से बरामद दोनों देसी कट्टा कहां से खरीदा गया है. पुलिस को शाहिद ने कई अहम जानकारी दी है, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details