झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Palamu: नकली नोट का कारोबार करने के आरोपियों की तलाश में राजस्थान पुलिस ने पलामू में की छापेमारी, आरोपियों के घर पर चिपकाया इश्तेहार - Etv Bharat Jharkhand News

राजस्थान पुलिस ने पलामू में तरहसी थाना क्षेत्र में छापेमारी की है. मामला नकली नोट के कारोबार से जुड़ा हुआ है. हालांकि राजस्थान पुलिस को छापेमारी में सफलता नहीं मिली. पुलिस ने आरोपियों के घर पर इश्तेहार चिपकाया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/25-August-2023/jh-pal-05-duplicate-note-pkg-7203481_25082023210348_2508f_1692977628_585.jpg
Rajasthan Police Raid In Palamu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 25, 2023, 9:48 PM IST

पलामूः राजस्थान में नकली नोट के कारोबार का लिंक पलामू से जुड़ गया है. इसका खुलासा राजस्थान पुलिस की छापेमारी में हुआ है. दरअसल, वर्ष 2012 में राजस्थान के इलाके में बड़े पैमाने पर नकली नोट की खेप पकड़ी गई थी. इस नकली नोट के कारोबार का लिंक पलामू से जुड़ा था. उस दौरान राजस्थान पुलिस ने नकली नोट के कारोबार के आरोप में पलामू के कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया था, लेकिन जेल से छूटने के बाद पूर्व में नकली नोट के गोरखधंधे से जुड़े लोग लंबे अरसे से फरार हैं. फिर से आरोपियों की तलाश में राजस्थान की पुलिस पलामू पहुंची है. राजस्थान पुलिस ने पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के पाठक पगार में आरोपियों के घर पर छापेमारी की और इश्तेहार चिपकाया है.

ये भी पढ़ें-Crime News Palamu: पलामू में बिहार के दो राइस मिल संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, झारखंड से धान लेने के बाद 17 हजार क्विंटल चावल वापस नहीं किया

राजस्थान पुलिस ने तरहसी थाना क्षेत्र में की छापेमारीः राजस्थान की अजमेर पुलिस पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के पाठक पगार में नसीम अंसारी, औरंगजेब अंसारी, इश्तियाक अंसारी, नूरन अंसारी, लियाकत अंसारी और गुलशन अंसारी के घर पर छापेमारी करने पहुंची थी. छापेमारी के दौरान सभी आरोपी फरार मिले. बाद में राजस्थान की पुलिस ने पलामू पुलिस के सहयोग से सभी आरोपियों के घर पर इश्तेहार चिपकाया है. इश्तेहार के माध्यम से सभी को राजस्थान में पुलिस या कोर्ट के समक्ष हाजिर होने को कहा गया है. कोर्ट या पुलिस के समक्ष हाजिर नहीं होने पर आरोपियों के खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी.

तरहसी थाना प्रभारी ने दी जानकारीः इस संबंध में तरहसी थाना प्रभारी जयप्रकाश पासवान ने बताया कि राजस्थान की पुलिस छापेमारी करने पलामू पहुंची थी. नकली नोट से जुड़े सभी आरोपियों के घरों के बाहर इश्तेहार चिपकाया गया है. उन्होंने बताया कि मामला 2012 का है. नकली नोट के आरोपी फरार हैं. जिसकी तलाश में राजस्थान की पुलिस पहुंची थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details