पलामूः गैंगस्टर सुजीत सिन्हा पलामू का रहने वाला है जबकि अपराधी अमन साव रांची का रहने वाला है. दोनों के गिरोह में शामिल अधिकतर शूटर और अपराधी पलामू के इलाके के रहने वाले हैं. गिरोह से जुड़े लोगों का नेटवर्क पलामू से लेकर नेपाल तक फैला हुआ है.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Crime News: झारखंड के दो गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साव हुए एकसाथ, पुलिस के हाथ लगे पुख्ता सबूत
पलामू पुलिस सुजीत सिन्हा और अमन साव गिरोह के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी अभियान के दौरान पलामू पुलिस ग्रुप कई बड़ी जानकारियां मिली हैं. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि दोनों ने मिलकर पलामू में कई नए लड़कों को जोड़ा है. नए लड़के कम उम्र के हैं और पलामू के अलग अलग हिस्सों से तालुक रखते हैं. पलामू पुलिस नेशनल हाईवे 98 के कंस्ट्रक्शन कंपनी शिवालया पर हुए हमले के मामले में सुजीत सिन्हा और अमन साव को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. दोनों को रिमांड पर लेने से पहले पलामू पुलिस सवालों की फेरहिस्त तैयार कर रही है. दोनों से पलामू से लेकर नेपाल तक के कनेक्शन के बारे में पुलिस जानकारी इकट्ठा करेगी.
सुजीत और अमन साव ने मिलकर गिरोह को खड़ा किया था, बाद में दोनों अलग हो गए थे. पलामू में हुए हमले के बाद पुलिस का कहना है कि दोनों एक हो गए हैं. अमन साव और सुजीत सिन्हा हमले के लिए एक ही गुर्गे का इस्तेमाल कर रहे है. सुजीत सिन्हा खूंटी जबकि अमन साव चाईबासा जेल में बंद है. दोनों के खिलाफ अभियान के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है और सफलता भी मिली है. पलामू पुलिस को गिरोह से जुड़े हुए अपराधियों के खिलाफ झारखंड छत्तीसगढ़ और बिहार के इलाके में छापेमारी कर रही है. पलामू पुलिस यह भी पता लगा रही है कि नेपाल में बैठे सुजीत सिन्हा के गुर्गे कहां के रहने वाले हैं. पूरे गिरोह का संचालन सुजीत सिन्हा के परिवार से जुड़े हुए कौन-कौन से सदस्य कर रहे हैं.