पलामू: शराब की लत से परेशान पत्नी ने अपनी बेटी के साथ मिलकर पति की जहर देकर हत्या कर दी. पत्नी पति के शराब की लत से काफी परेशान थी. शराब के नशे में पति पत्नी और बेटी के साथ मारपीट करता था. जिसके बाद पत्नी ने घर में रखे महुआ के शराब में जहर मिलाकर पति को पिला दी. जिससे पति की मौत हो गई. उसके बाद पत्नी और बेटी ने मिलकर शव को कुआं में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी मां और बेटी को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के भालोगाड़ी गांव का है.
यह भी पढ़ें:डॉन कुणाल हत्याकांड के आरोपी फंटूश को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली, रिम्स ले जाने के दौरान हुई मौत
दरअसल, सात सितंबर को तरहसी थाना क्षेत्र के भालोगाड़ी में कुआं से एक व्यक्ति का शव बरामद किया था. बरामद शव की पहचान भालोगाड़ी के रहने वाले सुरेंद्र साव उर्फ विदेश साव के रूप में हुई. जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की. जांच के क्रम में कई चौंकाने वाली जानकारी मिली.
तरहसी थाना ने जांच में पाया कि सुरेंद्र साव शराब के नशे में अपनी पत्नी और बेटी के साथ मारपीट करता था. जिससे तंग आकर पांच सितंबर को सुरेंद्र साव की पत्नी ने घर में रखे महुआ शराब में जहर मिलाया. फिर मां और बेटी ने मिलकर सुरेंद्र साव को वह जहर वाली शराब पिला दी. जहर पीने के बाद सुरेंद्र साव की मौत हो गई. इसके बाद मां और बेटी ने सुरेंद्र साव के शव को दिनभर घर में रखे जलावन में छुपाकर रखा. अगले दिन छह सितंबर को अहले सुबह मां और बेटी ने मिलकर सुरेंद्र साव के शव को कुंआ में फेंक दिया.
पोस्टमार्टम के बाद हुई जहर से मौत की पुष्टि: शव बरामदगी के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर से मौत होने की बात सामने आई. जिसके बाद पुलिस ने हत्या के बिंदु पर जांच शुरू की. जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. तरहसी थाना प्रभारी जयप्रकाश पासवान ने बताया कि हत्या के आरोप में मां और बेटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शराब की लत के कारण सुरेंद्र साव की हत्या उसकी पत्नी और बेटी ने की है.