पलामू: जिला में एक महिला की हत्या कर दी गयी. बिहार के रोहतास जिला अंतर्गत अमझोर थाना के केरपा गांव निवासी बेलाल खान की पुत्री साबरीन खातून (23 वर्ष) की हत्या पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलडीहरी गांव स्थित ससुराल में बुधवार रात कर दी गई. ससुराल के लोगों ने साबरीन खातून के मायके बुधवार की रात 9 बजे फोन कर सूचना दी कि उनकी पुत्री बहुत बीमार है.
बेटी की बीमारी की खबर मिलते ही पिता बेलाल खान, भाई हाफिज अफगान खान व अन्य बलडीहरी गांव पहुंचे. उन्होंने घर का दरवाजा खुलवाया मगर किसी ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद उन्होंने हैदरनगर थाना को सूचना दी. पुलिस के पहुंचने के बाद दरवाजा खोला गया, जहां कमरे से महिला का शव बरामद किया गया. पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेने के बाद पूछताछ की. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया।.
साबरीन खातून के पिता बेलाल खान ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2018 में अपनी पुत्री साबरीन खातून की शादी हैदरनगर के बलडीहरी गांव निवासी नफीस खान के पुत्र शाहबाज खान के साथ की थी. शादी के समय जितना संभव था, दहेज देकर बेटी को विदा किया. इसके बाद में दामाद शाहबाज खान ने सऊदी जाने के लिए डेढ़ लाख रुपए की मांग की. उन्होंने डेढ़ लाख रुपए देकर सऊदी अरब भेजा था, पर वो छह माह में ही वह वापस लौट गया. इसके बाद दोबारा दामाद को पैसा देकर विदेश भेजा.