झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Clash in Palamu: जमीन विवाद में दो गुटों में मारपीट, एक दर्जन से अधिक लोग घायल - झारखंड न्यूज

पलामू में झड़प हुई है. छतरपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में दो गुटों में मारपीट हुई, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.

Clash in Palamu two groups fighting over land dispute
डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 13, 2023, 12:27 PM IST

पलामूः जिले के छतरपुर में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है. जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए हैं. ये घटना छतरपुर थाना क्षेत्र स्थित 15 किलोमीटर दूर बाघामारा गांव की है. छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में सभी लोगों का इलाज चल रहा. चिकित्सक ने 4 लोगों को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया है. वहीं शेष घायलों को छतरपुर आपातकालीन वार्ड में इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- कचरा फेंकने के विवाद में हुई मारपीट, एक शख्स जख्मी, 20 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पलामू में मारपीट की घटना के संबंध में बताया जाता है कि छतरपुर थाना के बाघमारा गांव के रहने वाले राम सुंदर यादव और राजेंद्र यादव के बीच करीब 5 कट्ठा जमीन को लेकर कई सालों से विवाद चलता आ रहा था. इसी को लेकर गुरुवार को एक पक्ष उस जमीन पर जबरन कब्जा करने के लिए खेत पर पहुंचा और अपने गांव के ही रहने वाले दूसरे पक्ष के लोगों के साथ भिड़ गया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले और उनमें जमकर मारपीट हुई. छतरपुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना उन्हें मिली है, जिसकी जांच की जा रही है. जांच पड़ताल किए जाने के बाद जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस मामले में दोनों पक्षों में से किसी ने लिखित आवेदन थाना को नहीं दिया है.

घायलों का इलाज जारी: दो गुटों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष के रामसुंदर यादव, शिव यादव, मनोज यादव, अशोक यादव, लालदेव यादव, मुकेश यादव, ललिता देवी हुई हैं. वहीं दूसरे पक्ष राजेंद्र यादव, बुधाई यादव, प्रवेश यादव, निरंजन यादव, पप्पू यादव, असरेश यादव को गंभीर चोटें आई हैं. सभी का इलाज छतरपुर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में चल रहा है. जहां चार लोगों का गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने इलाज के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details