पलामूः जिला पुलिस की कार्रवाई में भाकपा माओवादी नक्सली नारायण यादव गिरफ्तार किया गया (Palamu CPI Maoist Naxalite Narayan Yadav arrested) है. टॉप माओवादी में शामिल नारायण यादव को पकड़ने में आखिरकार पुलिस सफल हुई है. नारायण यादव को पुलिस कई मामलों में तलाश कर रही थी.
पलामू में भाकपा माओवादी नक्सली नारायण यादव गिरफ्तार, कई मामलों में थी तलाश - CPI Maoist Naxalite Narayan Yadav
पलामू में भाकपा माओवादी नक्सली नारायण यादव गिरफ्तार किया गया है. टॉप माओवादी में नारायण यादव का नाम शुमार है. छतरपुर थाना क्षेत्र के लावादाग से पुलिस छापेमारी में नारायण यादव गिरफ्तार किया गया (Palamu CPI Maoist Naxalite Narayan Yadav arrested) है.
इसे भी पढ़ें- लातेहार में जेजेएमपी का सब जोनल कमांडर सहित दो नक्सली गिरफ्तार, तुलबुल गांव था छिपा
झारखंड-बिहार में कई घटनाओं में थी तलाशःपलामू पुलिस ने छतरपुर थाना क्षेत्र के लावादाग के इलाके से नारायण यादव को गिरफ्तार किया (CPI Maoist Naxalite arrested in Palamu) है. थाना प्रभारी शेखर कुमार के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में माओवादी नक्सली को गिरफ्तार (Naxalite arrested in Palamu) किया है. इस मामले में अब आगे की कार्रवाई की जा रही है. नारायण यादव छतरपुर थाना क्षेत्र के लावादाग का रहने वाला है. झारखंड और बिहार में नारायण यादव पर कई नक्सल हमले को अंजाम देने का आरोप है. 2016-17 में भी पलामू पुलिस ने नारायण यादव को गिरफ्तार किया था. जेल से निकलने के बाद नारायण यादव प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के लिए फिर से काम करने लगा. पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि नारायण यादव छतरपुर के कालापहाड़ और लावादाग इलाके में लेवी वसूलने के लिए घूम रहा है. इसी सूचना के आलोक में छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लावादाग के इलाके में सर्च अभियान शुरू किया, जिसमें उन्हें सफलता मिली.
इस सर्च अभियान के क्रम में थाना प्रभारी शेखर कुमार ने नारायण यादव को गिरफ्तार किया गया है. नारायण यादव हाल के दिनों में सरकारी शिक्षक, ठेकेदार समेत कई अधिकारी और कर्मचारियों से लेवी वसूलने के लिए दबाव बना रहा था. इलाके के छोटे-मोटे व्यापारियों से भी माओवादियों के नाम पर नारायण यादव लेवी वसूल रहा था. छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि नारायण यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है नारायण यादव पर छतरपुर नौडीहा बाजार पिपरा हरिहरगंज के साथ-साथ बिहार के मैगरा और टंडवा थाना में भी एफआईआर दर्ज है. नारायण यादव पर पलामू के छतरपुर में हुए 2016 में काला पहाड़ विस्फोट की घटना में शामिल रहने का आरोप है. इस विस्फोट में पुलिस के सात जवान शहीद हुए थे. कुछ महीने पहले नारायण यादव की पत्नी को भी पुलिस ने माओवादियों के लिए काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.