झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पालमू: मुहर्रम पर भी कोरोना का साया, इस बार नहीं निकलेंगे बड़े-बड़े ताजिया और जुलूस

कोरोना महामारी का असर इस बार मुहर्रम के जुलूस पर भी देखने को मिलेगा. बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में बैठक का आयोजन करते हुए मुहर्रम पर जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया गया. वहीं घरों में रहकर मुहर्रम का नमाज पढ़ने का निर्देश दिया गया.

corona virus effect on muharram
मुहर्रम पर देखा जाएगा कोरोना वायरस का असर.

By

Published : Aug 26, 2020, 7:33 PM IST

पलामू:कोविड-19 को लेकर इस बार मुहर्रम पर भी असर देखने को मिलेगा. इस बार कोरोना महामारी के कारण बड़े-बड़े ताजिया और जुलूस नहीं निकले जाएगे. बता दें कि कोविड-19 को देखते हुए छतरपुर मुख्यालय में मुहर्रम का जुलूस नहीं निकालने का निर्णय मुख्यालय में लिया गया है. इसे लेकर अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को एसडीओ एनके गुप्ता के अध्यक्षता में बैठक हुई.

अधिकारियों के साथ किया गया बैठक
पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड में इस बार ताजिया और जुलूस नहीं निकाले जाएंगे, जिसे लेकर बुधवार को मुख्य रूप से कार्यपालक दंडाधिकारी कामेश्वर बेदिया सहित सभी दंडाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी के साथ बैठक किया गया.


इसे भी पढ़ें-पलामूः बारिश में गिरी दीवार, भाई की मौत, बहन की हालत गंभीर


नहीं निकाला जाएगा ताजिया
मौके पर एसडीओ एनके गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 के कारण इस बार किसी भी प्रकार का जुलूस, ताजिया, झंडा आदि नहीं निकालना है. साथ ही किसी भी प्रकार का शस्त्र प्रदर्शन नहीं किया जाना है. सभी दंडाधिकारी आज से अपने क्षेत्र के सभी समिति अखाड़ा के साथ शांति समिति की बैठक करके. उन्हें इससे अवगत करा देंगे. समिति के लोगों के साथ सतत संपर्क में रहेंगे, जिसका रिपोर्ट हमें ससमय देंगे. वहीं लोगों को अपने-अपने घरों में मुहर्रम का नमाज सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पढ़ने का निर्देश दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details