पलामूः जिले के छत्तरपुर प्रखंड क्षेत्र के सरईडीह नौडीहा रोड स्थित मां ललिता अस्पताल में सोमवार से कोरोना टीका लगना शुरू हो गया है. इस दौरान 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को टीके की पहली डोज दी जाएगी.
28वें दिन लगेगा टीका का दूसरा डोज
अस्पताल में जिन व्यक्तियों को सोमवार को कोरोना टीका लगेगा, उन्हें आज से ठीक 28 वें दिन कोरोना का दूसरा डोज लगाया जाएगा. इसकी जानकारी मां ललिता अस्पताल के निदेशक डॉ एमएम प्रसाद ने दिया. उन्होंने बताया है कि सरकार की ओर से संचालित और उसके निर्देश पर टीका लगाने वाले हर व्यक्ति को आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा. उस आधार कार्ड में व्यक्ति की उम्र 60 साल से ऊपर होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि सरकार ने टीके की दर भी निर्धारित कर दी है. पहले डोज के लिए 250 रुपये और दूसरे डोज के लिए भी 250 रुपये चुकाना पड़ेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने झारखंड के अधिकांश जिलों के प्राइवेट अस्पतालों की सूची जारी कर दी है, जहां टीका लगाया जाएगा.