झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हुसैनाबाद में कोरोना के संदिग्धों की संख्या घटकर हुई 12, स्वास्थ्य विभाग लगातार चला रहा अभियान - पलामू में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर देश और दुनिया में जारी है. भारत में भी कोरोना लगातार अपनी चपेट में लोगों को ले रहा है. इसके रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एड़ी चोटी एक कर दी है. पलामू के हुसैनाबाद अनुमंडल में अबतक कोई भी कोरोना का मरीज नहीं मिला है, फिर भी स्वास्थ्य विभाग लगातार जांच अभियान चला रहा है.

Corona suspects decreased in Palamu
पलामू में कम हुई कोरोना संदिग्ध मरीजों की संख्या

By

Published : Apr 15, 2020, 4:49 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 5:35 PM IST

हुसैनाबाद, पलामू: कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर है. जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में 16 लोगों को आइसोलेशन सेंटर, 189 लोगों को पंचायत में बनाए गए सेंटर में क्वारेंटाइन किया गया है, जबकि 592 को उनके ही घरों में क्वारेंटाइन किया गया है. अब तक 22 लोगों की जांच कराई गई है, जिसमें 10 का रिपोर्ट नेगेटिव आया है, जिन्हें घर भेज दिया गया है. वहीं 12 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बांकी है.

जानकारी देते चिकित्सा पदाधिकारी

चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि 12 संदिग्ध मरीजों को चौकड़ी गांव के समीप नवनिर्मित अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. सभी के लिए भोजन और पानी की पूरी व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि क्वारेंटाइन में रखे गए लोगों में अधिकांश लोग दूसरे राज्य से लौटे हुए हैं, फिलहाल किसी संदिग्ध में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं, उन्हें एहतियात के लिए क्वारेंटिन किया गया है.

इसे भी पढ़ें:-पलामू पुलिस ने सोशल मीडिया पर बढ़ाई निगरानी, स्पेशल ब्रांच ने भी जारी किया अलर्ट

डॉ अशोक कुमार ने बताया कि अभी तक हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में कोई संक्रमित मरीज नहीं मिला है, जो लोग किसी दूसरे राज्य से आए हैं, उन्हें एहतियात बरतने की सलाह दी गई है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों और पंचायत के क्वारेंटाइन सेंटरों को लगातार सेनेटाइज किया जा रहा है. जो लोग विदेश से या महाराष्ट्र से जिले में आए हुए हैं. उन्हें ही आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. जिनकी संख्या फिलहाल 12 है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र हैदरनगर और हुसैनाबाद में आपातकालीन सेवाएं आम मरीजों को नियमित रूप से दी जा रही है, इस महामारी में सभी डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और सफाई कर्मी सेवा में जुटे हुए हैं. उन्हें लगातार सावधानी के साथ काम करने की हिदायत भी दी जाती है.

चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन और सामाजिक दूरी का पालन करने से ही संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि इलाके में अब तक किसी में कोरोना के लक्षण नहीं मिला है. लॉकडाउन का सही पालन होने से ही अभी तक इलाके में एक भी संक्रमित व्यक्ति नहीं मिले हैं.

Last Updated : Apr 15, 2020, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details