झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जज्बे को सलाम: खुद हैं कोरोना संक्रमित, फिर भी दूसरों के इलाज में झोंकी ताकत - पलामू की खबरें

पलामू के MMCH में कई ऐसे स्वास्थ्यकर्मी है जो कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे हैं, और दूसरों की जान बचा रहे हैं. इनके जज्बे को सलाम.

palamu hospital
पलामू का अस्पताल

By

Published : Apr 28, 2021, 8:44 PM IST

पलामू: कोरोना काल में हर तरफ मरीजों की समस्या और उनके इलाज में कोताही की खबर निकल कर सामने आ रही है, लेकिन इन सब के बीच कुछ ऐसे भी स्वाथ्यकर्मी हैं जो दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी जान दाव पर लगा रहे हैं. पलामू प्रमंडल के सबसे बड़े कोविड वार्ड मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में खुद कोविड पॉजिटिव होते हुए भी कश्मीरा टोप्पो दूसरों की जान बचाने में लगे हैं. कश्मीरा टोप्पो को कोविड के हालात को देखते हुए मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में तैनात किया गया है.

ये भी पढ़े- पलामूः पाबंदियों पर भी प्रशासन की सख्ती, 11 कोरोना मामले आने पर हाट बाजार पर लगी रोक

देखें पूरी खबर

कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद कर रहे इलाज

कश्मीरा टोप्पो को कोविड वार्ड के मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वे खुद पॉजिटिव हैं, लेकिन इसके बावजूद दूसरों के इलाज में ताकत लगा रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कश्मीरा टोप्पो ने बताया कि वे खुद के स्वाथ्य पर निगरानी रखे हुए हैं, हालात को देखते हुए उनकी तैनाती की गई है. कश्मीर टोप्पो ने कहा कि अब वह सुबह शाम दवा खाते हैं, और फिर डयूटी पर आते हैं. वे हुसैनाबाद में सीएचओ थे, उनकी 22 अप्रैल ही MMCH में तैनाती की गई है.

डीडीसी शेखर जमुआर ने ईटीवी भारत को बताया कि स्वाथ्यकर्मी लोगों की जान बचाने के लिए पूरी ताकत से काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि लोगों को बेहतर स्वाथ्य सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details