पलामू:जिले में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदनीनगर के पांच इलाकों में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. एक परिवार में पांच लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है. इसके बाद उनके प्रतिष्ठान को भी सील किया गया है. वॉर्ड-11 में एक, वॉर्ड 29 में दो, वॉर्ड 23 में एक, वॉर्ड 16 में एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. डीसी शशि रंजन से सभी से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है.
यह भी पढ़ें:1855 में सिदो-कान्हो ने संथाल से फूंका था आजादी का बिगुल, तोपों के सामने तीर-धनुष से ही अंग्रजों को पिला दिया था पानी
एसडीएम ने कई मॉल का किया निरीक्षण
सदर एसडीएम राजेश कुमार शाह ने मेदिनीनगर के कई मॉल का कोविड-19 को लेकर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी से कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. एसडीएम ने मॉल के संचालकों को साफ निर्देश दिया कि बिना मास्क वाले लोगों को मॉल के अंदर इंट्री नहीं दी जाए. मॉल के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए.
बुधवार से शुरू होगा विशेष कोविड-19 का वैक्सीनेशन अभियान
पलामू में बुधवार से एक बार फिर से कोविड-19 के वैक्सीनेशन का विशेष अभियान शुरू किया जाएगा. पलामू प्रमंडल के मुख्यालय मेदनीनगर के 16 वार्डों में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा. करीब 3500 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य रखा गया है.