पलामू:भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता अब घर घर जाएंगे और पार्टी के संदेशों को लोगो तक पहुंचाएंगे. कांग्रेस ने इसके लिए एक योजना तैयार की है. भारत जोड़ो यात्रा से उत्साहित कांग्रेसी कार्यकर्ता अब घर घर जाने को तैयार हैं. पलामू में कांग्रेस पार्टी के संदेशों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए एक योजना को तैयार किया है. पार्टी के नेता ने एक-एक गांव और पंचायत की सूची तैयार की है. तैयार सूची के आधार पर कांग्रेसी कार्यकर्ता आम लोगों के घर जाएंगे केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों को बताएंगे उनसे बातचीत करेंगे. कांग्रेस इसके अलावा अपनी बातों को रखने के लिए नुक्कड़ नाटक, पर्चा, पोस्टर, बैनर का सहारा लेगी.
घर घर जाएंगे कांग्रेस कार्यकर्ता, पार्टी के संदेश को लोगों तक पहुंचाने की तैयारी
केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ अब कांग्रेस घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेगी. कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाएंगे और लोगों महंगाई, बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों पर बात करेंगे.
प्रत्येक पंचायत के लिए कांग्रेस के अलग-अलग प्रभारियों को तैनात किया है और कार्यक्रम को तय किया है. पलामू जिला कांग्रेस के अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने बताया कि कांग्रेस एक अप्रैल से घर-घर जा रही है. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता महंगाई समेत कई मुद्दों पर आम लोगों के साथ बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता आम लोगों को बता रहे हैं कि किस तरह केंद्र की सरकार आम लोगों को ठग रही है.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि आज सवाल पूछने पर सरकार कार्रवाई करती है, राहुल गांधी की सदस्यता का रद्द होना इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. कांग्रेस पार्टी की किसी से डरने वाली नहीं है. आम लोगों के बीच जाकर एक एक बात की जानकारी देगी. उन्होंने बताया कि आज महंगाई एक बड़ा मुद्दा है जिस पर केंद्र सरकार कुछ नहीं बोल रही है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर इस अभियान में लग गए हैं और केंद्र सरकार के जनविरोधी नीतियों को लोगों को बता रहे हैं. कांग्रेस घर-घर के अलावा हाट बाजार में भी लोगों से बातचीत करेगी और उन्हें सारी बातों की जानकारी देगी.