पलामू:जिले में लगातार दूसरे साल सूखे का असर दुर्गा पूजा पर भी दिखने वाला है. पलामू का इलाका लगातार दूसरे साल सूखे की चपेट में है, आशंका है कि इसका असर दुर्गा पूजा बाजार पर भी पड़ेगा. इस बार पलामू में दुर्गा पूजा के सफल आयोजन के लिए ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनियों से सहयोग मांगी जायेगी. श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति ने ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनियों से भी सहयोग की अपील की है.
यह भी पढ़ें:दुर्गा पूजा की तैयारी में जुटी रांची पुलिस, ओवरब्रिज के बेकार सामग्री को हटाने के दिए निर्देश
दरअसल, श्री केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति ने शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. वहीं प्रेस वार्ता में महासमिति के अध्यक्ष दुर्गा जौहरी ने बताया कि पलामू क्षेत्र सूखे से जूझ रहा है. पलामू के दुकानदार दुर्गा पूजा में सहयोग करते हैं. बदलते समय के साथ ऑनलाइन कंपनियों ने भी बाजार को प्रभावित किया है. महासमिति इस बार दुर्गा पूजा में ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनियों से भी सहयोग मांगेगी.
नवरात्र में मांस और शराब की बिक्री पर रोक की मांग: उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन से नवरात्र के दौरान पूरे पलामू में मांस और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जाएगी. अध्यक्ष दुर्गा चौधरी ने बताया कि नवरात्र का महीना पवित्र होता है, इस दौरान चौक-चौराहों पर मांस और शराब की बिक्री होती है. नवरात्र के दौरान इसकी बिक्री पर रोक लगाने की जरूरत है. दुर्गा पूजा महासमिति का एक प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर बिक्री पर रोक लगाने की मांग करेगा. उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा के आयोजन की तैयारी चल रही है. विभिन्न पूजा समितियों के साथ बैठकों का दौर चल रहा है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति का विस्तार किया गया है. महासमिति के मुख्य संरक्षक विधायक आलोक चौरसिया हैं जबकि मार्गदर्शक मंडल में कई बड़े नाम शामिल हैं.