पलामूःकमिश्नर मनोज जायसवाल ने शुक्रवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने पलामू कमिश्नर को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया है. छात्र-छात्राओं ने पलामू कमिश्नर मनोज जायसवाल को बताया कि असामाजिक तत्व कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों के साथ छेड़खानी करते हैं. मेडिकल स्टूडेंट्स ने बताया कि आसपास के कुछ असामाजिक प्रवृत्ति के लोग मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में प्रवेश कर छात्राओं से छेड़खानी करते हैं. इसके अलावा निरीक्षण में कई अन्य बातों का भी खुलासा हुआ है.
पलामू के एमएमसीएच में मेडिकल छात्राओं से होती है छेड़खानी, छात्राओं ने कमिश्नर से की शिकायत - पलामू एसपी
पलामू के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज की छात्राओं के साथ छेड़खानी का मामला उजागर हुआ है. पलामू कमिश्नर मनोज जायसवाल से मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ने शिकायत की है. साथ ही अन्य कई समस्याओं से भी अवगत कराया है. Commissioner Inspected MMCH Palamu
Published : Sep 29, 2023, 11:01 PM IST
शिक्षकों की कमी की समस्या से कमिश्नर को कराया अवगतः निरीक्षण के क्रम में मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कमिश्नर से कई बिंदुओं पर शिकायत की और ध्यान आकृष्ट कराया है. छात्रों ने कमिश्नर को बताया कि कॉलेज में शिक्षकों की कमी है. पढ़ाई जिस गति से होनी चाहिए थी, वह नहीं हो पा रही है. अभी तक मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज से एक भी बैच एमबीबीएस की डिग्री पास कर बाहर नहीं निकला है. छात्र-छात्राओं ने कमिश्नर को बताया कि कॉलेज पहुंचने तक का रास्ता भी ठीक नहीं है. साथ ही बिजली संकट के कारण कॉलेज के हॉस्टल में पानी सप्लाई नहीं हो पाती है. कॉलेज में डीजी सेट तो लगा है, लेकिन ईंधन नहीं रहता है.
पलामू कमिश्नर ने समस्याओं के समाधान का दिया भरोसाःसारी समस्याओं से अवगत होने के बाद पलामू के कमिश्नर मनोज कुमार जायसवाल ने बताया कि कॉलेज के पास एक पुलिस का आउट पोस्ट है. पूरे मामले में वह आईजी से बातचीत करेंगे. कमिश्नर ने बताया कि कॉलेज के पास पेट्रोलिंग की व्यवस्था होनी चाहिए. इस संबंध में पलामू एसपी को पेट्रोलिंग के लिए लिखा जाएगा. कॉलेज की समस्याओं के समाधान के लिए पहल की जाएगी. निरीक्षण के क्रम में कई समस्याएं निकलकर सामने आई हैं, जिसे दूर किया जाएगा.