झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रमंडलीय आयुक्त ने मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का लिया जायजा, दिए कई निर्देश - प्रमंडल आयुक्त जटाशंकर चौधरी

पलामू प्रमंडल आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का जायजा लिया. इस दौरान पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लकड़ा भी मौजूद थे. आयुक्त और डीआईजी हॉस्पिटल में कोविड 19 का वैक्सीन लेने पंहुचे थे.

Commissioner took stock of Medical College in palamu
प्रमंडलीय आयुक्त ने दिए कई निर्देश

By

Published : Mar 4, 2021, 11:39 AM IST

पलामू:प्रमंडल आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने बुधवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का जायजा लिया. इस दौरान पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लकड़ा भी मौजूद थे. आयुक्त और डीआईजी मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कोविड 19 का वैक्सीन लेने पंहुचे थे. वैक्सीन लेने के बाद दोनों करीब आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रहे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-जेएन टाटा की जयंती पर रोशनी से जगमगाया जमशेदपुर, सतरंगी रोशनी से नहाए चौराहे

आयुक्त ने दिए कई निर्देश
आयुक्त ने बताया कि कोविड 19 का वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. लोग वैक्सीन ले और सरकार की ओर से जारी कोविड गाइडलाइंस का पालन करें. उन्होंने कहा कि कोविड के खिलाफ लड़ाई के लिए वैक्सीन को लोग अवश्य लें. आयुक्त ने पोखराहा स्थित मेडिकल कॉलेज का भी जायजा लिय. वहां उन्होंने छात्रों से पढ़ाई की स्थिति और शिक्षकों के बारे में जानकारी ली. हॉस्पीटल में निरीक्षण के क्रम में आयुक्त ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. आयुक्त ने अस्पताल के साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details