पलामूःबिश्रामपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में हुई मारपीट में 12 लोग जख्मी हो गए. जख्मी में तीन की हालत गंभीर है. घटना शुक्रवार देर शाम की है. गंभीर रूप से जख्मी लोगों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जख्मी में एक पक्ष अनुराग चंद्रवंशी, बुलबुल कुमार, गोलू कुमार, चुन्नू राम के नाम शामिल हैं, जबकि गंभीर रूप से अनुराग चक्रवर्ती, संजय यादव, बसंत यादव जख्मी है. जमीन की मापी के दौरान दोनों पक्षों में विवाद हुआ था.
ये भी पढ़ें-हजारीबागः पुलिस और अपराधियों के बीच फायरिंग, हथियार के साथ एक गिरफ्तार
JJMP ने मुठभेड़ को बताया फर्जी
रामगढ़ थाना क्षेत्र के चोरहट में हुए मुठभेड़ मामले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद ने सवाल उठाया है. मामले में जेजेएमपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मुठभेड़ को फर्जी बताया है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोई मुठभेड़ नहीं हुई है. उनका एरिया कमांडर महेश भुइयां को पुलिस ने पकड़ कर मारा है. मामले में हाई लेवल जांच हो.
ये भी पढ़ें-रांचीः गोली मारकर युवक की हत्या, मंगेतर से मिलने कोलकाता जा रहा था युवक
डीसी से पंचयात सेवक की शिकायत
डीसी शशि रंजन ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया. जनता दरबार में डीसी ने 27 से अधिक ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. इस दौरान नावाजयपुर थाना क्षेत्र के सरफुद्दीन मियां ने पीएम आवास योजना का लाभ देने के लिए पंचायत सचिव और सेवक पर 20 हजार रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया. मामले में डीसी ने जांच के आदेश दिए हैं. इधर, उपविकास आयुक्त शेखर जमुआर ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान राशि कम खर्च होने पर डीडीसी नाराज हुए और अधिकारियों को हिदायत दी.