पलामू: बाल सुधार गृह से पिछले 10 दिनों में दो बार बच्चे फरार हुए हैं. पहली बार छह अगस्त को तीन बच्चे फरार हो गए थे, जिसे अभी तक नहीं ढूंढा जा सका है. दूसरी बार मंगलवार की रात भी तीन बच्चे फरार हो गए, समय रहते इसकी जानकारी पुलिस को मिल गई. जिसके बाद बुधवार के अहले सुबह सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा खुर्द से तीनों को बरामद किया गया.
बाल सुधार गृह से फरार बच्चे बरामद बाल सुधार गृह से लगातार बच्चों के भागने पर इसकी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है. पिछले एक वर्ष में यह चौथी बार बच्चों के भागने की घटना हुई है. बाल सुधार गृह का संचालन इसडो नाम की संस्था कर रही है. बाल सुधार गृह में सुरक्षा के लिए एक गार्ड की व्यवस्था की गई, बावजूद बच्चे फरार हो जा रहे हैं.
बच्चों को नहीं मिल पा रहा था भरपेट भोजन, मांगा जाएगा जवाब
बच्चों के भागने की लगातार हो रही घटना के बाद प्रशासनिक जांच में कई तथ्यों का खुलासा हुआ है. मामले में पलामू डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और सीडब्लूसी की संयुक्त टीम से 24 घंटे में जांच रिपोर्ट मांगी है. इधर, बरामद बच्चों को सदर थाना की पुलिस ने सीडब्लूसी के पास प्रस्तुत किया. जहां फिर से तीनों बच्चों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि पहले भी जांच में कई तरह की खामियों को पकड़ा था. प्रकाश कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया था कि बाल सुधार गृह में बच्चों के लिए पर्याप्त भोजन नहीं था. स्टोर में भी खाने की सामान कम थी.
ये भी पढ़ें-धनबाद एसडीएम और वकीलों के बीच विवाद, अधिवक्ताओं ने डीसी से की शिकायत
बाल सुधार गृह में सिर्फ एक गार्ड था मौजूद
बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया था कि बाल सुधार गृह में सिर्फ एक गार्ड था. जबकि अधिकतर कर्मी फरार थे. बच्चों के भागने का एक यह भी बड़ा कारण हो सकता है.