झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झोलाछाप डॉक्टर ने ली मासूम की जान, इंजेक्शन लगाते ही हो गई मौत

पलामू के लेस्लीगंज के गोराडीह खास निवासी शिवनाथ शर्मा के बेटे आठ वर्षीय रिंकू शर्मा की गलत इंजेक्शन देने से मौत हो गई. मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर डॉक्टर भी क्लिनिक बंद कर फरार हो गया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

रोते बिलखते परिजन

By

Published : Aug 7, 2019, 7:26 PM IST

पलामू: झोलाछाप डॉक्टर पर नकेल कसने के लिए सरकार लगातार दावा करती रही है, लेकिन झोलाछाप डॉक्टर प्रैक्टिस करने से बाज नहीं आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा झोलाछाप डॉक्टर पर नकेल में बरती जा रही लापरवाही की कीमत एक मासूम को फिर जान देकर चुकानी पड़ी.

मासूम की मौत के बाद मातम


इंजेक्शन लगते ही बच्चे की हालत बिगड़ी
लेस्लीगंज के गोराडीह खास निवासी शिवनाथ शर्मा के बेटे आठ वर्षीय रिंकू शर्मा की गलत इंजेक्शन देने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात से रिंकू शर्मा को बुखार था. जिसके बाद मंगलवार की बच्चे को लेकर इलाज कराने सगालिम बस स्टैंड स्थित डॉक्टर मुख्तार अंसारी के क्लिनिक में गई थी. जहां मुख्तार अंसारी द्वारा ब्लड का सैंपल लेकर उसे एक इंजेक्शन लगाया गया. लेकिन इंजेक्शन लगते ही रिंकू शर्मा को उल्टी होने लगी. देखते ही देखते बच्चे की हालत बिगड़ने लगी.

डॉक्टर फरार
गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने परिजनों को सदर अस्पताल ले जाने की सलाह दी. जिसके बाद आनन-फानन में परिजन बच्चे को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां जांच पड़ताल के दौरान चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. लेस्लीगंज पुलिस बुधवार की सुबह बच्चे के शव को पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें- बड़ी दीदी के रूप में हमेशा मुझे सुषमा स्वराज का स्नेह मिला: अर्जुन मुंडा

पुलिस कर रही छापेमारी
घटना को लेकर मृतक की मां कालो देवी ने लेस्लीगंज थाना में डॉक्टर मुख्तार अंसारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है. इधर घटना के बाद से डॉक्टर क्लिनिक बंद कर फरार हो गया है. थाना प्रभारी बिरेन मिंज ने बताया कि आरोपी डॉक्टर की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details