पलामू: झोलाछाप डॉक्टर पर नकेल कसने के लिए सरकार लगातार दावा करती रही है, लेकिन झोलाछाप डॉक्टर प्रैक्टिस करने से बाज नहीं आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा झोलाछाप डॉक्टर पर नकेल में बरती जा रही लापरवाही की कीमत एक मासूम को फिर जान देकर चुकानी पड़ी.
इंजेक्शन लगते ही बच्चे की हालत बिगड़ी
लेस्लीगंज के गोराडीह खास निवासी शिवनाथ शर्मा के बेटे आठ वर्षीय रिंकू शर्मा की गलत इंजेक्शन देने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात से रिंकू शर्मा को बुखार था. जिसके बाद मंगलवार की बच्चे को लेकर इलाज कराने सगालिम बस स्टैंड स्थित डॉक्टर मुख्तार अंसारी के क्लिनिक में गई थी. जहां मुख्तार अंसारी द्वारा ब्लड का सैंपल लेकर उसे एक इंजेक्शन लगाया गया. लेकिन इंजेक्शन लगते ही रिंकू शर्मा को उल्टी होने लगी. देखते ही देखते बच्चे की हालत बिगड़ने लगी.