पलामू:बीजेपी प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी, डॉ शशिभूषण मेहता, आलोक चौरसिया और पुष्पा देवी के नामांकन समारोह में शिरकत करने मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को पलामू पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी दलों का महागठबंधन मिलावटी गठबंधन है जो झारखंड को लूटने के लिए बनाया गया है.
पलामू में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जनसभा को किया संबोधित, कहा- महागठबंधन है मिलावटी गठबंधन
पलामू में बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि महगठबंधन मिलावटी गठबंधन है जो झारखंड को लूटने के लिए बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: NDA गठबंधन को लेकर धुंध बरकरार, कुछ सीटों पर फ्रेंडली फाइट
बीजेपी शासन में हुआ विकास
जनसभा को संबोधित करते हुए रघुवर दास ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. इस दौरान रघुवर दास ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में झारखंड में पहले भी गठबंधन हुआ था और एक निर्दलीय को सीएम बनाया गया था. उस दौरान राज्य में चार हजार करोड़ का घोटाला हुआ था. इस बार का गठबंधन भी झारखंड और झारखंड के गरीब-आदिवासियों लूटने के लिए बनाया जा रहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने 5 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि बीजेपी के नेतृत्व में राज्य में कई विकास कार्य हुए हैं और आगे भी राज्य में बीजेपी की सरकार में विकास किए जाएंगे.