झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर गिरोह, चोरी के सामान बरामद - Theft from Petrol Pump in Palamu

पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ पेट्रोल पंप से 2 दिन पहले बिजय एंड चंदेव मोटर गैरेज में चोरी हुई थी. चोरी में शामिल तीन चोर को छत्तरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

police arrested the thief
पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर गिरोह

By

Published : Apr 23, 2020, 8:27 PM IST

Updated : May 23, 2020, 5:54 PM IST

पलामू: एक तरफ पूरा देश में लॉकडाउन है दूसरी तरफ अपराधी इसका फायदा उठा रहे हैं. जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र से चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस सबंध में छतरपुर थाना प्रभारी वासुदेव मुंडा ने बताया कि बीते 2 दिन पहले चोरी की गुप्त सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने वाहन लोड कर दुकान से हाईवा का 1 चक्का, हाईड्रोलिक, रिंच और अन्य सामानों की चोरी कर ली गई.

ये भी पढ़ें-रांची के चान्हो में JSLPS की खाद्य सामग्री की हुई जांच, खराब सामग्री की आपूर्ति की मिली थी शिकायत

इस संबंध में छत्तरपुर थाना कांड सं0-82/20, धारा 461/379/भा0द0वि0 के तहर अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में छत्तरपुर में विभिन्न वाहनों के स्थानों से चोरी की शिकायत प्राप्त हो रही थी. ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अपराधियों पर नजर रख रही है. घटनास्थल निरीक्षण के दौरान पाया गया कि घटना को अंजाम देने में वाहन का प्रयोग किया गया है. गिरफ्तार किये गये तीनों अपराधियों में शशि रंजन कुमार, रितेश कुमार यादव और इरफान आलम शामिल हैं सभी छतरपुर छात्रा के निवासी हैं.

पिकअप वैन के साथ गिरफ्तार हुए चोर

घटनास्थल पर मिले साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर एक छापामारी दल का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गई और घटनास्थल से करीब 10 किमी दूर सुनसान स्थान पर संदिग्ध हालत में तीन व्यक्ति को एक पिकअप वाहन के साथ पकड़ा गया, जिस पर इस घटना में चोरी हुए सामान लदा था. पूछताछ के क्रम में तीनों अपराधियों ने इस घटना के साथ-साथ हाल के दिनों में घटित कुछ अन्य चोरी भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की.

Last Updated : May 23, 2020, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details