झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केरल के ठग ने झारखंड के व्यक्ति को बनाया निशाना, विदेश भेजने के नाम पर ऐंठ लिए लाखों रुपये

पलामू हैदरनगर थाना में विदेश भेजने के नाम पर तीन लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. कबरा खुर्द गांव निवासी शमीम अहमद ने हैदरनगर थाना प्रभारी को एक आवेदन दिया है. ठगी करने वाला शख्स राजेश केरल में रहता है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 18, 2019, 10:24 AM IST

पलामू: हुसैनाबाद अनुमंडल के हैदरनगर थाना में विदेश भेजने के नाम पर तीन लाख रुपये की ठगी का मामला आया है. कबरा खुर्द गांव निवासी शमीम अहमद ने हैदरनगर थाना प्रभारी को एक आवेदन दिया है. आवेदन में लिखा गया है कि केरल के पुथुपट्टी क्यामकुलम निवासी राजेश नाम के व्यक्ति से 6 माह पहले उनके बेटे शाहजहां का संपर्क मोबाइल से हुआ था. उस व्यक्ति ने विदेश भेजने के नाम पर उसके बेटे से ठगी की.

पांच लोगों से ठगे रुपये
राजेश ने सऊदी अरबिया में नौकरी दिलाने की बात कहकर उन्हें विश्वास में लिया. वीजा के नाम पर कबरा गांव के पांच लोगों से 60-60 हजार रुपये बैंक एकाउंट में भेजने को बोला. शाहजहां, सगीर अहमद, इस्ताक खान, रेहान खान, अफसर अहमद ने एसबीआई हैदरनगर से 60-60 हजार रुपये राजेश के बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर दिए.

फर्जी निकला वीजा
राजेश ने पैसा जमा होने के 20 दिन बाद सभी को डाक से वीजा की कॉपी भेज दी. लोगों ने जब वीजा के संबंध में पता किया तो वो फर्जी निकला. फर्जी वीजा मिलने के बाद कबरा के युवकों ने राजेश के मोबाइल पर कॉल किया तो उसने कहा कि वीजा सही है. बाद में उसने फोन बंद कर दिया. हालांकि एक बार फोन पर हुए बात पर उसने कहा कि वह 5 मई तक पैसा वापस कर देगा लेकिन उसने ऐसा किया नहीं.

लिखित आवेदन
शमीम ने राजेश के गृह थाने को भी पूरा मामला बताया तब उसे पता चला कि उस पर पहले से कई धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. शमीम ने 5 मई 2019 तक पैसे वापसी के इंतजार किया और जब राजेश ने पैसे नहीं लौटाए तो हैदरनगर थाना में लिखित आवेदन दिया है.

ये भी पढ़ें-CID करेगी धान खरीद घोटाले की जांच, DGP ने दिया आदेश

कार्रवाई की जाएगी
वहीं, थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि उक्त मामले में उच्चाधिकारियों से विचार विमर्श के बाद कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में उन्होंने कहा कि लोगों को इस तरह के लोगों से सावधान रहना चाहिए. विदेश भेजने के लिये निबंधित कार्यालयों पर ही भरोसा करें. किसी अनजान के झांसे में आकर पैसे का लेन देन न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details