पलामू: जिले के हुसैनाबाद में ठगी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. ऐसी ही एक घटना हुसैनाबाद नगर पंचायत की है, जहां पूर्व अध्यक्ष ऊषा देवी से बदमाशों ने करीब तीन लाख रुपये के आभूषण की ठगी कर ली.
ऊषा देवी ने बताया कि उनके आवास पर दो लोग बाइक से आए और सोना-चांदी साफ करने का प्रोडक्ट दिखाया. ठगों ने कहा कि ये प्रोडक्ट जल्द ही बाजार में भी आ जायेगा. उसने गले की चेन की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनका गले का चेन काफी गंदा हो गया है. इस दौरान ऊषा देवी ने पहने हुए सभी आभूषण उन्हें साफ करने के लिए दे दिया.
ठगों ने उस गहने को एक डिब्बा में पानी और केमिकल के साथ बंद करते हुए कहा कि यह केमिकल आभूषण को 5 मिनट के बाद गर्म कर देंगी और आभूषण साफ हो जाएगा. महिला डिब्बे को लेकर घर के अंदर गई और उसे खोला तो उसके होश उड़ गये. डिब्बे में रखे आभूषण गायब थे. घर के बाहर देखा तो दोनों ठग भी गायब थे.