झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: मुस्लिम व्यक्ति के नेतृत्व में मनाई जाएगी दुर्गा पूजा, सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम - palamu news

पलामू के हुसैनाबाद में हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक एजाज हुसैन को 15 वीं बार सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति का अध्यक्ष चुना गया है. इस बार दुर्गा पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों पर निगरानी के लिए हर पंडाल पर एक सीसीटीवी कैमरा जाएगा.

पलामू में दुर्गा पूजा समिति की बैठक संपन्न

By

Published : Sep 5, 2019, 1:09 PM IST

पलामू: जिले के हुसैनाबाद टाउन हॉल के सभागार में अनुमंडलीय सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की एक बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ विजय कुमार ने की. इस दौरान उन्होंने दुर्गा पूजा को मिलजुल कर मनाने से पर बल दिया.

बैठक में सर्वसम्मति से हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक एजाज हुसैन को 15वीं बार सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति का अध्यक्ष चुना गया. इसको लेकर विजय कुमार ने कहा कि समाजसेवी एजाज हुसैन को 15 वर्षों से दुर्गा पूजा समिति का अध्यक्ष चुना जाना साम्प्रदायिक सौहार्द्र को बल देता है.

ये भी पढ़ें - मोहर्रम को लेकर डीसी ने बुलाई बैठक, आपसी भाईचारे के साथ की त्योहार मनाने की अपील

एसडीपीओ ने कहा कि पूजा के नाम पर किसी तरह की अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके साथ ही असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए हर पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा. जबकि, विसर्जन जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details