झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नाबालिग की हत्या में नया मोड़, प्यार और कत्ल से जुड़ी कहानी - नाबालिग की निर्मम हत्या

नाबालिग हत्याकांड मामले में पलामू पुलिस ने कई खुलासे किए हैं. पुलिस ने नाबालिग लड़की की हत्या के आरोप में नीरज कुमार सिंह और ओम प्रकाश सिंह नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि प्रेमी ने ही नाबालिग की हत्या की थी. इससे पहले रिश्तेदारों के खिलाफ एफआईआर कराई गई थी.

brutual murder of minor girl in palamu
दोस्त की नाबालिक गर्लफ्रेंड से हुआ प्यार

By

Published : Mar 6, 2021, 4:32 PM IST

पलामू: जिले के हुसैनाबाद में 28 फरवरी को पुलिस ने सोन नदी से एक नाबालिग का शव बरामद किया था. उसकी हत्या कर शव को नदी किनारे गाड़ दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने नीरज कुमार सिंह और ओम प्रकाश सिंह नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले नाबालिग 22 फरवरी से ही गायब थी.

देखें पूरी खबर


ये भी पढ़ें-गोपालगंज जहरीली शराब कांड : बिहार की अदालत से 9 दोषियों को फांसी की सजा

ऐसे हुआ था प्यार

पलामू एसपी संजीव कुमार ने बताया कि नाबालिग, हत्या के मुख्य आरोपी नीरज कुमार सिंह के दोस्त की गर्लफ्रेंड थी. नीरज का दोस्त कमाने के लिए दिल्ली चला गया था. इधर नीरज नाबालिग को उसके ब्वॉयफ्रेंड से मोबाइल पर बात कराता था. इस बीच नीरज और लड़की के बीच प्रेम संबंध हो गया. बाद में नाबालिग गर्भवती हो गई. गर्भपात के लिए आरोपी ने एक नर्स से संपर्क किया. एसपी ने बताया कि नर्स ने दोनों से 10 हजार रुपये की मांग की थी. बाद में नीरज ने इतनी रकम होने से इंकार कर दिया. इसके बाद नाबालिग ने नीरज पर दबाव बनाया कि वह उससे शादी करे या उसका गर्भपात कराए.

हत्याकांड का खुलासा
एसपी ने बताया कि घटना से पहले नीरज और उसके साथी ओमप्रकाश सिंह ने बाजार से चाकू खरीदा. 22 फरवरी की सुबह नाबालिग नीरज से मिलने स्कूल के पास गई थी. स्कूल के पास ही नीरज ने चाकू से उसकी हत्या कर दी. इसके बाद नीरज और ओम प्रकाश ने शव को सोन नदी ने शव को नदी किनारे गाड़ दिया था. एसपी ने बताया कि जांच के क्रम में पुलिस को कई तथ्य मिले थे, जिसके बाद पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ.


ये भी पढ़ें-नक्सलवाद खात्मे को लेकर राज्य पुलिस की विशेष प्लानिंग, सरेंडर पॉलिसी का भटके युवाओं को मिलेगा लाभ


परिजनों को प्रेम संबंध की नहीं थी जानकारी

नाबालिग के प्रेम संबंध की जानकारी उसके परिजनों को नहीं थी. हत्या के मामने में लड़की के परिजनों ने जमीन विवाद में अपने रिश्तेदार पर हत्या का आरोप लगाया था. मामले में परिजनों ने लिखित एफआईआर भी दर्ज करवाई थी. एसपी ने बताया कि हत्या के मामले में सभी धाराओं को जोड़ा जाएगा. इस एफआईआर में पॉक्सो एक्ट को भी जोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि पुलिस स्पीडी ट्रायल के माध्यम से आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने का प्रयास करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details