पांकी थाना क्षेत्र में मतनाग गांव के जंगल पास बम फटा, महिला घायल - पलामू में बम फटा
07:35 March 20
पांकी थाना क्षेत्र में मतनाग गांव के जंगल पास बम फटा, महिला घायल
पलामूः जिले के पांकी थाना क्षेत्र के केकरगढ़ पंचायत के ग्राम मतनाग में जंगल पास शनिवार को एक बम फट गया. इस विस्फोटक की चपेट में आकर एक महिला घायल हो गई. उसका पास के ही एक चिकित्सक से इलाज कराया जा रहा है.
बता दें कि क्षेत्र में देसी बम से जंगली सुअर का शिकार किया जाता है. इसी को लेकर बिछाया गया बम महिला के पांव के नीचे आ गया. इसके बाद हुए विस्फोट की चपेट में आकर महिला घायल हो गई.