दीपक प्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष, झारखंड बीजेपी पलामूः पांकी हिंसा पर राजनीति तेज हो गयी है. इस घटना को लेकर सत्ता पक्ष विपक्ष के निशाने पर है. बीजेपी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति के बजाय सरकार माहौल शांत करे.
इसे भी पढ़ें- Palamu Violence: पांकी हिंसा के बाद हालात सामान्य, तैनात किए गए 1000 पुलिसकर्मी समेत अतिरिक्त सीनियर IPS
पलामू के पांकी में हिंसा को लेकर प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी को इस मुद्दे पर सरकार को घेरने का मौका मिल गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि झारखंड में लगातार सांप्रदायिक हिंसा हो रही है जिसको रोकने में हेमंत सरकार विफल साबित हो रही है. उन्होंने इस तरह की घटना को तुष्टीकरण की राजनीति के कारण होने की बात कहते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद पर निशाना साधा है.दी
पक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर तुष्टीकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि सत्ता का संरक्षण लेकर लोग इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं. पांकी में शिवभक्तों द्वारा बनाए जा रहे तोरण द्वार को रोकने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि यहां उपद्रव फैलाए जाने के पीछे कहीं पाकुड़ में जिस तरह से दलित समुदाय के साथ घटना घटी थी वैसे ही लोगों का हाथ होने का आशंका व्यक्त की. दीपक प्रकाश ने कहा कि सरकार तुष्टीकरण की राजनीति छोड़कर स्थिति को सामान्य करने की कोशिश करें नहीं तो भारतीय जनता पार्टी चुप नहीं बैठेगी.
पूर्व सीएम रघुवर दास का ट्वीटः हेमंत सरकार के सत्ता में आने के बाद से यहां की संस्कृति और परंपरा को नष्ट करने का दुसाहस किया जा रहा है. हेमंत सरकार की तुष्टीकरण की नीति का ही यह परिणाम है कि हिंदुओं के त्योहारों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. जनता इस निक्कमी सरकार को सबक सिखाएगी.
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का ट्वीट बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी का ट्वीटः सोरेन सरकार के द्वारा एक बार फिर हिंदू आस्था को निशाना बनाकर सस्ती राजनीतिक रोटियां सेंकने का प्रयास हो रहा है. देवघर में राजनैतिक दुर्भावना से प्रेरित फरमान के बाद इसका साइड इफेक्ट्स पलामू के पांकी में देखने को मिल रहा है. शिवरात्रि का तोरण द्वार लगाने से रोकने और हिंदुओं व पुलिसवालों को निशाना बनाकर हमला किया गया है, कई पुलिसवाले घायल है, पूरा क्षेत्र अशांत है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए ट्वीट में लिखा कि अब हिंदुओं को पर्व त्योहार मनाने, अपनी परंपरा को निभाने के लिए भी अदालत की शरण में जाना पड़ेगा क्या. मुख्यमंत्री जी जहर की खेती करने वालों को पोषण देना बंद करिए.
बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी का ट्वीट बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी का ट्वीट बीजेपी विधायक भानू प्रताप शाही का ट्वीटः पांकी की घटना पर आप चुप क्यूं हैं मुख्यमंत्री जी, क्या हिंदू देवी देवता की पूजा आपके प्रदेश में अन्याय है? आप तुष्टीकरण की हद को पार कर गये! ईश्वर ही इंसाफ करेंगे अब.
बीजेपी विधायक भानू प्रताप शाही का ट्वीट पांकी में सांप्रदायिक हिंसा के बाद प्रशासन अलर्टः पलामू के पांकी प्रखंड के भगत सिंह चौक पर महा शिवरात्रि को लेकर शिव भक्तों के द्वारा तोरण द्वार बनाया जा रहा था. इस दौरान दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प ने माहौल को बिगड़ने की कोशिश की गयी. इस दौरान जमकर पत्थरबाजी की गई है, जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है. इसके बाद भड़की हिंसा ने कई मोटरसाइकिल और घरों को निशाना बनाया और उसमें आग लगा दी, जिसके बाद माहौल और बिगड़ गया.
हालांकि उपद्रवी तत्वों को रोकने के लिए प्रशासन ने भरसक कोशिश की है और पूरे क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा फिलहाल बंद कर दी और इस रास्ते से जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. इस घटना के बाद से पलामू डीसी और एसपी समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी इलाके में कैंप कर रहे हैं और लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है.