झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू से कैंप हटने के बाद उठ रहे कई सवाल, सीआरपीएफ ने कहा- तैनाती राज्य सरकार की नीतियों पर निर्भर - palamu news

CRPF camp removed from Palamu. पलामू से सीआरपीएफ कैंप हटने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. इस बारे में पत्र लिखकर जानकारी भी मांगी गई थी, जिसके बाद जानकारी दी गई कि सीआरपीएफ की तैनाती राज्य सरकार की नीतियों पर निर्भर करती है.

CRPF camp removed from Palamu
CRPF camp removed from Palamu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 4, 2023, 10:49 PM IST

पलामू:जिले से सीआरपीएफ के हटने के बाद कई सवाल उठने लगे हैं. सीआरपीएफ कैंप हटने के बाद माओवादियों ने अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं. लंबे समय बाद पोस्टरबाजी भी शुरू हो गई है. पलामू से सीआरपीएफ के हटने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कई सवाल उठाए हैं. भाजपा ने राज्य सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया है.

"सीआरपीएफ को हटाना सही फैसला नहीं": भाजपा जिलाध्यक्ष विजयानंद पाठक कहते हैं कि अधिकारी लिख रहे हैं कि सीआरपीएफ की जरूरत नहीं है, क्या इससे पलामू खुशहाल रह पायेगा. पलामू में उग्रवाद फिर बढ़ रहा है. सीआरपीएफ को यहां से हटाना सही फैसला नहीं है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के पूर्वांचल मोर्चा के प्रवक्ता देवेश तिवारी ने भी सीआरपीएफ को पत्र लिखकर बटालियन 134 को हटाने के संबंध में जानकारी मांगी थी.

पूरे मामले को लेकर सीआरपीएफ की ओर से देवेश तिवारी को पत्र लिखा गया था. इस पत्र में कहा गया था कि पलामू में सीआरपीएफ 134 बटालियन तैनात है. गृह मंत्रालय के आदेश पर राज्यों में बटालियन की तैनाती की जाती है. इसके बाद बटालियन को स्थानीय पुलिस के साथ तैनात किया जाता है.

बटालियन का मुख्यालय पलामू में, लेकिन कंपनियां सारंडा में तैनात:पलामू में मौजूद सीआरपीएफ 134 बटालियन के सभी कैंप हटा दिए गए हैं. उनके स्थान पर आईआरबी को तैनात किया गया है. सीआरपीएफ 134 बटालियन का मुख्यालय पलामू में है लेकिन इसकी सभी कंपनियां चाईबासा के सारंडा इलाके में तैनात की गई हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, बटालियन हेड क्वार्टर भी जल्द ही शिफ्ट किया जाएगा. सीआरपीएफ की एक पूरी बटालियन 2003-04 से पलामू में नक्सल विरोधी अभियान में तैनात थी.

यह भी पढ़ें:400 जवानों के भरोसे 23 लाख की आबादी, सीआरपीएफ के जाने के बाद पलामू में कम हुई संख्या

यह भी पढ़ें:सीआरपीएफ के हटने के बाद खास इलाके को माओवादियों ने बनाया ठिकाना, पुराने कैडर को कर रहे एक्टिवेट

यह भी पढ़ें:झारखंड बिहार सीमा पर खुद को मजबूत करने की फिराक में माओवादी और टीएसपीसी, सीआरपीएफ कैंप के क्लोज होने में बाद इलाके पर नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details