झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP नेता ने की कांग्रेस की तारीफ, कहा- प्रियंका की आलोचना से लोकसभा चुनावों में होगा नुकसान - झारखंड न्यूज

बीजेपी ने प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें राष्ट्रीय मंत्री रामेश्वर चौरसिया ने शिरकत की. सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता ने कांग्रेस की जमकर तारीफ की.

BJP नेता ने की कांग्रेस की तारीफ

By

Published : Feb 9, 2019, 5:46 PM IST

Updated : Feb 9, 2019, 8:38 PM IST

पलामू: बीजेपी ने प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें राष्ट्रीय मंत्री रामेश्वर चौरसिया ने शिरकत की. सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता ने कांग्रेस की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को नाकारात्मक टिप्पणी नहीं करने की सलाह दी.

BJP नेता ने की कांग्रेस की तारीफ

बीजेपी के प्रबुद्ध जन सम्मेलन में बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में जो सर्वे आए हैं, उसके अनुसार 70 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी को नकार दिया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को अगाह करते हुए कहा कि अगर प्रियंका गांधी के खिलाफ बोलना बंद नहीं हुआ तो लोकसभा चुनाव में भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.

प्रबुद्ध जन सम्मेलन में पलामू, चतरा और लोहरदगा लोकसभा के सैकड़ों लोगों को आमंत्रित किया गया था. लेकिन 50 प्रतिशत से ज्यादा कुर्सियां खाली रह गई. रामेश्वर चौरसिया ने सभा में खाली कुर्सियां देखकर कहा कि पार्टी में कुछ नेताओं के अहंकार के कारण ही जनता पार्टी से दूरी बना रही है. सम्मेलन में पलामू के सांसद बीडी राम समेत कई गणमान्य मौजूद थे.

Last Updated : Feb 9, 2019, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details