पलामू: कौन है वह महिला विधायक जिसने पलामू सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री से चुपके से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान महिला विधायक ने मुख्यमंत्री को 8 से 10 पन्नों का समस्याओं भरा एक पत्र भी सौंपा है. दरअसल, पलामू में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भाग लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला विधायक से मुलाकात के बारे में उन्होंने जिक्र किया.
सीएम ने कहा कि एक विधायक उनसे मिलने पहुंचीं थीं, इस मुलाकात के दौरान महिला विधायक ने 8 से 10 पन्नों का समस्याओं से भरा एक पत्र भी उन्हें सौंपा है. सीएम ने कहा कि मुलाकात के दौरान उन्होंने विधायक से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेने का आग्रह किया था. लेकिन विधायक ने कार्यक्रम में आने से इनकार कर दिया और कहा कि पार्टी ने कार्यक्रम में जाने से मना किया है.
सीएम ने कहा कि यह कैसी पार्टी जो आम जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर विधायकों को लोगों के बीच जाने नहीं देती है. सीएम ने करीब 50 मिनट तक भाषण दिया. इस दौरान सीएम ने दो बार इस मुलाकात का जिक्र किया. सीएम ने दूसरी बार में जिक्र करते हुए कहा कि चुपके मुलाकात करने में दिक्कत नहीं है, लेकिन मंच पर आने में शर्म लगती है.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पलामू प्रमंडल में अधिकतर भाजपा के विधायक हैं सभी को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग रहने के लिए आमंत्रण पत्र भेजा गया था. लेकिन कोई भी विधायक इस तरह के कार्यक्रम में भाग नहीं ले रहा है. जबकि आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.